ETV Bharat / state

मंडी न्यूए चालेगी, धान भी न्यूए बिकेंगे, नहीं बिकेगा तो कांग्रेस का झूठ: ओपी धनखड़ - कुरुक्षेत्र ओपी धनखड़ न्यूज

गुरुवार को कुरुक्षेत्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के बारे में कांग्रेस केवल झूठ फैला रही है. किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. बस नहीं बिकेगा तो वो है कांग्रेस का झूठ.

OP Dhankhar statement on congress protest against agricultural laws in kurukshetra
मंडी नूहें चलेगी, धान भी नुहें बिकेगा, नहीं बिकेगा तो कांग्रेस का झूठ: ओपी धनखड़
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:47 PM IST

कुरुक्षेत्र: बीजेपी के सात जिलों के मंडल अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को कुरुक्षेत्र के सैनी समाज भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में सात जिलों के मंडल अध्यक्षों सहित हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ व किसान मोर्चा अध्यक्ष ने भी भाग लिया. इस दौरान ओपी धनखड़ ने तीन कृषि कानूनों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

ओपी धनखड़ ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस का झूठ कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. कांग्रेस केवल नौटंकी कर रही है. कांग्रेसी विचार बदलू लोग हैं. जिन कानून का कांग्रेसी विरोध कर रही है. उन्हें उसने अपने घोषणा पत्र में लिखा हुआ है. कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे पर राजनीति खेल रही है.

मंडी नूहें चलेगी, धान भी नुहें बिकेगा, नहीं बिकेगा तो कांग्रेस का झूठ: ओपी धनखड़

हरियाणवी अंदाज में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा "मंडी तो न्यूऐ चलेगी और धान का एक-एक दाना की खरीद होगी और किसानों का धान एमएसपी पर भी खरीदा जाएगा. बस नहीं बिकेगा तो सिर्फ कांग्रेसी झूठ". उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैलाने का काम कर रही है. कहीं ट्रैक्टर जलाकर तो कहीं किसानों के साथ खड़ी होकर केवल नौटंकी कर रही है. धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें: राहुल पर विज के बयान को लेकर दीपेंद्र की चुटकी, कहा 'उनके बयान को हम सीरियस क्यों लें'

कुरुक्षेत्र: बीजेपी के सात जिलों के मंडल अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को कुरुक्षेत्र के सैनी समाज भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में सात जिलों के मंडल अध्यक्षों सहित हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ व किसान मोर्चा अध्यक्ष ने भी भाग लिया. इस दौरान ओपी धनखड़ ने तीन कृषि कानूनों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

ओपी धनखड़ ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस का झूठ कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. कांग्रेस केवल नौटंकी कर रही है. कांग्रेसी विचार बदलू लोग हैं. जिन कानून का कांग्रेसी विरोध कर रही है. उन्हें उसने अपने घोषणा पत्र में लिखा हुआ है. कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे पर राजनीति खेल रही है.

मंडी नूहें चलेगी, धान भी नुहें बिकेगा, नहीं बिकेगा तो कांग्रेस का झूठ: ओपी धनखड़

हरियाणवी अंदाज में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा "मंडी तो न्यूऐ चलेगी और धान का एक-एक दाना की खरीद होगी और किसानों का धान एमएसपी पर भी खरीदा जाएगा. बस नहीं बिकेगा तो सिर्फ कांग्रेसी झूठ". उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैलाने का काम कर रही है. कहीं ट्रैक्टर जलाकर तो कहीं किसानों के साथ खड़ी होकर केवल नौटंकी कर रही है. धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें: राहुल पर विज के बयान को लेकर दीपेंद्र की चुटकी, कहा 'उनके बयान को हम सीरियस क्यों लें'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.