ETV Bharat / state

'30 रुपये में घटिया किस्म का प्याज दे रही है सरकार, डिपो होल्डर भी करता है मनमानी'

विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्याज के दाम फिर से 80 रुपये के पार हो चुके हैं. प्याज इतना महंगा हो गया है कि तड़का लगाना भी मुश्किल हो गया है. चुनाव से पहले जो प्याज 31 रुपये में बिक रहा था आज वही प्याज 80 रुपये के पार पहुंच गया है.

हरियाणा में बढ़ी प्याज की कीमत
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:47 AM IST

कुरुक्षेत्रः हरियाणा में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे दुकानदार से लेकर खरीददार तक परेशान हैं. लेकिन इसी बीच एक सवाल ये भी उठता है कि जो प्याज विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सस्ते हुए थे आज उन्हीं के दाम फिर से आसमान कैसे छू रहे हैं. इसी सवाल के साथ ईटीवी भारत की कुरुक्षेत्र की जनता के बीच उतरी. इस दौरान हमने लोगों से सरकार द्वारा किए गए सस्ते प्याज के ऐलान को लेकर बातचीत की.

'घटिया किस्म के प्याज दे रही सरकार'
ईटीवी भारत की टीम ने सरकार के इस ऐलान की पड़ताल के लिए लोगों से जानने का प्रयास किया कि खाद्य आपूर्ति विभाग जनता तक डिपो के जरिए प्याज पहुंचाने में कितना कारगर साबित हुआ है. जब इस बारे में लोगों से जाने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा की राशन के डिपो पर मिलने वाला प्याज खरीदना फायदा नहीं बल्कि नुकसान है. डिपो से मिलने वाले प्याज बिल्कुल ही घटिया किस्म का है.

जानिए कुरुक्षेत्र की जनता का क्या कहना है

डिपो होल्डर की मनमानी!
कुरुक्षेत्र के लोगों का कहना है कि 30 रुपये की कीमत से मिलने वाला ये प्याज बिल्कुल ही बदबूदार और खराब है. जिसको खरीद कर सेहत को भी नुकसान है और जेब को भी नुकसान. इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि डिपो होल्डर जबरन इस प्याज को खरीदने की हिदायत देता है अगर गेहूं खरीदना है तो प्याज भी खरीदना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि 30 रुपये में मिलने वाले प्याज को अगर 2 किलो ले लिया जाए तो छटाई करने के बाद एक ही किलो प्याज उनके हाथ लगता है जो कि बाजार में मिल रहे प्याज की कीमत के बराबर ही हो जाता है.

onion price hike in kurukshetra
30 रुपये में घटिया किस्म का प्याज दे रही है सरकार- स्थानीय निवासी

ये भी पढ़ेंः खट्टर सरकार का चुनावी दांव, अब राशन डिपो पर 31 रुपये किलो मिलेगा प्याज

चुनाव से पहले बिके सस्ते प्याज

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने शहरों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के जरिये राशन डिपो होल्डर उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज देने का फैसला लिया है.

चुनाव से पहले डिपो पर प्याज की खेप पहुंचाई गई. डिपो धारकों को ये प्याज 31 रुपये में ग्राहक को बेचने की हिदायत दी गई थी. यानी 70-80 रुपये में बिकने वाले प्याज की कीमत विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 31 रुपये हो गई. ये फैसला हरियाणा सरकार ने ठीक विधानसभा चुनाव से पहले लिया है.

onion price hike in kurukshetra
ईटीवी भारत हरियाणाा का रियलिटी चेक

विधानसभा में सरकार चुनावी स्टंट!
विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं परिणाम भी घोषित हो चुके हैं यहां तक तो बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन की सरकार भी बन चुकी है. ऐसे में एक बार फिर प्याज के दाम आम जनता के आंखों में आंसू निकालने का काम कर रहा हैं. क्योंकि प्याज इतना महंगा हो गया है कि तड़का लगाना भी मुश्किल हो गया है.

हरियाणा में प्याज के रेट की अगर बात करें तो थोक में 60 से 65 रुपये किलो प्याज बिक रहा है और खुदरा में 70 से 80 रुपये किलो प्याज के दाम हो गए हैं. मतलब आम आदमी प्याज 80 रुपये किलो खरीद रहा है. जबकि कुछ दिन पहले तक प्याज के दाम 30 रुपये किलो से लेकर 35 रुपये किलो तक थे. जनता की हालत देख लगता है कि चुनाव से पहले सरकार का ऐलान केवल चुनावी स्टंट था.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में आसमान पर प्याज के दाम, मंत्री जी को नहीं पता कैसे सस्ता होगा प्याज ?

कुरुक्षेत्रः हरियाणा में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे दुकानदार से लेकर खरीददार तक परेशान हैं. लेकिन इसी बीच एक सवाल ये भी उठता है कि जो प्याज विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सस्ते हुए थे आज उन्हीं के दाम फिर से आसमान कैसे छू रहे हैं. इसी सवाल के साथ ईटीवी भारत की कुरुक्षेत्र की जनता के बीच उतरी. इस दौरान हमने लोगों से सरकार द्वारा किए गए सस्ते प्याज के ऐलान को लेकर बातचीत की.

'घटिया किस्म के प्याज दे रही सरकार'
ईटीवी भारत की टीम ने सरकार के इस ऐलान की पड़ताल के लिए लोगों से जानने का प्रयास किया कि खाद्य आपूर्ति विभाग जनता तक डिपो के जरिए प्याज पहुंचाने में कितना कारगर साबित हुआ है. जब इस बारे में लोगों से जाने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा की राशन के डिपो पर मिलने वाला प्याज खरीदना फायदा नहीं बल्कि नुकसान है. डिपो से मिलने वाले प्याज बिल्कुल ही घटिया किस्म का है.

जानिए कुरुक्षेत्र की जनता का क्या कहना है

डिपो होल्डर की मनमानी!
कुरुक्षेत्र के लोगों का कहना है कि 30 रुपये की कीमत से मिलने वाला ये प्याज बिल्कुल ही बदबूदार और खराब है. जिसको खरीद कर सेहत को भी नुकसान है और जेब को भी नुकसान. इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि डिपो होल्डर जबरन इस प्याज को खरीदने की हिदायत देता है अगर गेहूं खरीदना है तो प्याज भी खरीदना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि 30 रुपये में मिलने वाले प्याज को अगर 2 किलो ले लिया जाए तो छटाई करने के बाद एक ही किलो प्याज उनके हाथ लगता है जो कि बाजार में मिल रहे प्याज की कीमत के बराबर ही हो जाता है.

onion price hike in kurukshetra
30 रुपये में घटिया किस्म का प्याज दे रही है सरकार- स्थानीय निवासी

ये भी पढ़ेंः खट्टर सरकार का चुनावी दांव, अब राशन डिपो पर 31 रुपये किलो मिलेगा प्याज

चुनाव से पहले बिके सस्ते प्याज

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने शहरों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के जरिये राशन डिपो होल्डर उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज देने का फैसला लिया है.

चुनाव से पहले डिपो पर प्याज की खेप पहुंचाई गई. डिपो धारकों को ये प्याज 31 रुपये में ग्राहक को बेचने की हिदायत दी गई थी. यानी 70-80 रुपये में बिकने वाले प्याज की कीमत विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 31 रुपये हो गई. ये फैसला हरियाणा सरकार ने ठीक विधानसभा चुनाव से पहले लिया है.

onion price hike in kurukshetra
ईटीवी भारत हरियाणाा का रियलिटी चेक

विधानसभा में सरकार चुनावी स्टंट!
विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं परिणाम भी घोषित हो चुके हैं यहां तक तो बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन की सरकार भी बन चुकी है. ऐसे में एक बार फिर प्याज के दाम आम जनता के आंखों में आंसू निकालने का काम कर रहा हैं. क्योंकि प्याज इतना महंगा हो गया है कि तड़का लगाना भी मुश्किल हो गया है.

हरियाणा में प्याज के रेट की अगर बात करें तो थोक में 60 से 65 रुपये किलो प्याज बिक रहा है और खुदरा में 70 से 80 रुपये किलो प्याज के दाम हो गए हैं. मतलब आम आदमी प्याज 80 रुपये किलो खरीद रहा है. जबकि कुछ दिन पहले तक प्याज के दाम 30 रुपये किलो से लेकर 35 रुपये किलो तक थे. जनता की हालत देख लगता है कि चुनाव से पहले सरकार का ऐलान केवल चुनावी स्टंट था.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में आसमान पर प्याज के दाम, मंत्री जी को नहीं पता कैसे सस्ता होगा प्याज ?

Intro:लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने एलान किया था की प्याज अब खाद्य आपूर्ति विभाग जनता तक पहुंचाएगा

ईटीवी भारत की टीम ने सरकार के इस ऐलान की पड़ताल के लिए लोगों से जानने का प्रयास किया कि खाद्य आपूर्ति विभाग जनता तक डिपो के जरिए प्याज पहुंचाने में कितना कारगर साबित हुआ है जब इस बारे में लोगों से जाने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा की राशन के डिपो पर मिलने वाला प्याज खरीदना फायदा नहीं बल्कि नुकसान है डिपो से मिलने वाले प्याज बिल्कुल ही घटिया किस्म के दिए जाते हैं ₹30 की कीमत से मिलने वाला यह प्याज बिल्कुल ही बदबूदार और खराब है जिसको खरीद कर सेहत को भी नुकसान है और जेब को भी नुकसान इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि डिपो होल्डर जबरन इस प्याज को खरीदने की हिदायत देता है अगर गेहूं खरीदना है तो प्याज भी खरीदना पड़ेगा ।

लोगों का कहना है कि ₹30 मिलने वाले ब्याज को अगर 2 किलो ले लिया जाए तो चटाई करने के बाद एक ही किलो प्याज उनके हाथ लगता है जो कि बाजार में मिल रहे प्याज की कीमत के बराबर ही हो जाता है तो दीपू पर मिलने वाले पर आज का फायदा नहीं नुकसान है।

हालांकि सरकार ने सभी कार्ड धारकों के लिए प्याज देने का वादा किया था परंतु डिपो होल्डर की मनमानी भी प्याज की बढ़ रही कीमत कहीं ना कहीं बड़े फायदे की ओर इशारा कर रहा है।



Body:1


Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.