कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में जहां देश के कोने- कोने से आए शिल्पकार और कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हरियाणा के हिसार जिले से एक अध्यापक ने भी यहां प्रदर्शनी लगाई है.
अकबर काल से लेकर मुगल काल तक के सिक्के
इस प्रदर्शनी में उन्होंने भारतवर्ष में अभी तक जितने भी सिक्के चले हैं, लगभग सभी का कलेक्शन लेकर यहां पहुंचे हैं. अध्यापक वीजेन्द्र ने बताया कि उनके पास जब भारत में व्यापार कोड़ियों से किया जाता था अकबर काल के ब्रिटिश काल के मुगल काल सभी सिक्के उनके पास मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- 'राहगीरी' में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां
20 लाख रुपये की है पुरानी करंसी
विजेन्द्र ने बताया कि उनके पास लगभग 20 लाख रुपये तक की पुरानी करंसी है और लोग उन्हें देखने के लिए उत्सुक भी हैं. उन्होंने बताया कि इस गीता जयंती महोत्सव में इस कलेक्शन को देखने जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति आता है तो वो अपनी पुरानी यादों में खो जाता है और उनसे इस बारे में कई बातें साझा करना उन्हें और भी खुशी देता है.
गीता जयंती में दिखी शिल्पकारों की धूम
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती पर देश के कई शिल्पकारों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है. देश-विदेश से पर्यटक इन प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं. गीता जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी पूरी धूम है.