कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सरकार को कुरुक्षेत्र की जनता का भी पूरा साथ मिल रहा है. लॉकडाउन के 17 दिन बाद भी लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
कुरुक्षेत्र की सड़कों पर सिर्फ इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई दे रहे हैं, जो कि जरूरी कार्य से ही बाहर निकल रहे हैं. पुलिस भी हर चौक चौराहे पर तैनात है. कहीं सख्ती से तो कहीं प्यार से लोगों को घरों में रहने का सुझाव पुलिस की ओर से दिया जा रहा है.
जिले के लिए अच्छी खबर ये है कि 964000 की आबादी के इस जिले में कोई भी कोरोना से संक्रमित मामला सामने नहीं आया है. पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि लॉकडाउन करने वालों के खिलाफ अब तक 57 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन तो कुछ लोग शराब की अवैध बिक्री करने वाले हैं.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक जिले से 48 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 45 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 3 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. कुरुक्षेत्र जिले में 964 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है.