कुरुक्षेत्र: जबसे संसद में नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ है, तबसे पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. देश के हर कोने में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये सब विपक्षी पार्टियों के कारण हो रहा है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
'घुसपैठियों की भारत में कोई जगह नहीं है'
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर नायब सैनी खूब बरसे. उन्होंने कहा कि जो पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, इसाई, बौद्ध और जैन समुदाय का है वो भारत में आ सकता है. भारत उसको नागरिकता देगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश में घुसपैठियों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें- पानी के रेट बढ़ाने की तैयारी में चंडीगढ़ नगर निगम, 60 से 90% तक बढ़ सकते हैं पानी के दाम
'कैथल में बसे हिंदू परिवार की आपबीती जरूर सुनें'
उन्होंने कहा कि अगर किसी अल्पसंख्यक पर पड़ोसी देशों में धार्मिक अत्याचार होते हैं, तो उसे भारत में स्थान मिल सकता है. सांसद सैनी ने कहा कि पाकिस्तान से एक हिंदू परिवार कैथल के गंव पोलड में आकर बसा है और जब उनकी पीड़ा आप सुनेंगे तो दिल दहल जाएगा.
CAA पर बीजेपी के सांसदों ने संभाला मोर्चा
गौरतलब है कि नागरकिता संशोधन कानून को लेकर अभी भी बवाल जारी है. इसलिए अब केंद्र सरकार ने अपने सांसदों को आगे कर दिया है. आए दिन बीजेपी सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को सीएए के बारे में बता रहे हैं. वहीं बीजेपी का मानना है कि विपक्षी दल आम लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में गलत जानकारी और तथ्य दे रहे हैं.