चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री रहे नायब सैनी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. नायब सैनी कुरुक्षेत्र सीट से सांसद चुने गए हैं. नायब सैनी के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में एक स्थान खाली हो गया है. जिसको लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है.
मंत्री पद की रेस में कौन-कौन ?
नायब सैनी के इस्तीफे के बाद मनोहर कैबिनेट में एक जगह खाली हो गई है. राज्यमंत्री की रेस में दो नाम सबसे आगे हैं. माना जा रहा है लाडवा से विधायक पवन सैनी को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है. वही जींद उपचुनाव में जीतकर विधायक बने कृष्ण मिड्ढा का नाम भी रेस में शामिल है.
सैनी को रिपलेस करेंगे सैनी !
राज्यमंत्री का सबसे प्रबल दावेदार पवन सैनी को माना जा रहा है. पवन सैनी लाडवा से विधायक हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सैनी वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने के लिए पवन सैनी को राज्यमंत्री के तौर पर मनोहर कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो मनोहर कैबिनेट में सैनी की जगह दूसरे सैनी को राज्यमंत्री बनाया जाएगा. इसका फायदा बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनाव में हो सकता है.
कृष्ण मिड्ढा की होगी चांदी !
पवन सैनी के अलावा राज्यमंत्री की रेस में जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा का नाम भी शामिल है. बता दें कि कृष्ण मिड्ढा ने ही जींद की धरती पर पहली बार कमल खिलाया है. कृष्ण मिड्ढा सीएम मनोहर लाल के करीबी हैं और इन दिनों नॉन जाट राजनीति कर रही बीजेपी के लिए कृष्ण मिड्ढा एक अच्छा चेहरा हैं. अगर मिड्ढा को राज्यमंत्री बनाया जाता है तो इससे खासकर कुरुक्षेत्र के नॉन जाट वोटर्स को बीजेपी अपनी ओर आकृषित करने में कामयाब हो सकती है.