कुरुक्षेत्र: किसान आंदोलन के दौरान वाटर कैनन के ऊपर चढ़कर बंद करने की कोशिश करने वाले नवदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्खा सिंह सदाना का स्वागत किया. इस दौरान नवदीप ने कहा कि सरकार किसानों से टकराव करना चाहती है. इसके साथ नवदीप ने किसानों से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के जाम को सफल बनाने की अपील की.
नवदीप ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा ने केएमपी को 24 घंटे के लिए जाम करने का आह्वान किया है. जिसको वो हर हाल में सफल बनाएंगे. नवदीप ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के मंत्रियों और नेताओं से अपील की है कि जब तक आंदोलन वापस नहीं होता वो कहीं कार्यक्रम ना करें.
युवा किसान नेता ने कहा कि बीजेपी नेता कार्यक्रम करके विरोध को बढ़ाना चाहते हैं. नवदीप ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर लक्खा सिंह सदाना का साथ दें और दिल्ली में आकर जो भी उन्हें आदेश दिए जाएंगे वो उनकी पालना करेंगे. इस पूरे आंदोलन में किसानों के साथ पहले की तरह डट कर खड़े होंगे. इस पूरे आंदोलन में किसानों के साथ पहले की तरह डट कर खड़े होंगे.