कुरुक्षेत्र: जिले में नाबालिग लड़की के साथ जबरन शादी और मारपीट करने का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक लड़की लाडवा की रहने वाली है जो कुरुक्षेत्र की एक व्यस्त कॉलोनी में एक अपनी महिला जानकार के साथ कई दिन से रह रही है.
जब वो गांव दौराला से अपनी बुआ के पास लाडवा जा रही थी तो नजदीक जनता स्कूल कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और उसे जबरन मारपीट करते हुए ऑटो रिक्शा से नीचे उतार लिया और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की.
मामले को देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद आरोपी लड़की को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गए. नाबालिक के अनुसार पीछा करने वाले आरोपी का नाम गोल्डी तथा उसकी पत्नी का नाम काजल है. जिन्हें वो पहले से जानती है. लड़की ने ये भी बताया कि ये लोग जबरन इसकी शादी जींद में किसी के साथ 3 लाख रुपये के एवज में करवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 'तीसरी आंख' से बचना होगा मुश्किल, लगाए जा रहे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे
अच्छी बात ये रही कि नाबालिग जींद से सकुशल वापस आ गई. अब पति-पत्नी गोल्डी और काजल लड़की पर दबाव बना रहे हैं कि वो शादी की रकम वापस करे. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग लड़की को अपनी देखरेख में रखकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.