कुरुक्षेत्र: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की दुनिया के मानचित्र पर अलग पहचान बने. लेकिन ये तस्वीरें देखकर क्या आपको लगता है कि पीएम और सीएम का ये सपना पूरा हो पाएगा. 1 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.
शरह की मुख्य सड़क ही बदहाल
धर्मनगरी के तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली ये मुख्य सड़क बदहाली पर आंसू बहा रही है. पहले ही ये सड़क जगह-जगह से टूटी हुई थी. अब मानसून के बाद इसकी हालत और भी खराब हो गई है. ये कुरुक्षेत्र की मुख्य सड़क है. लिहाजा ट्रैफिक लोड बढ़ने से इसकी हालत और भी खराब होती जा रही है.
ये शहर की मुख्य सड़क है. हरियाणा के सबसे बड़े तीर्थ स्थल ब्रह्मसरोवर, सनहित सरोवर, सूबे की जानी मानी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, ज्योतिसर और कैथल हर जगह जाने के लिए ये एकलौती सड़क है. पिपली से लेकर यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट तक इसकी हालत खस्ता हो चुकी है. इस पर निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन कब वो फाइलों में सिमट गया पता ही नहीं चला.
कागजों तक ही सिमट गया विकास!
कहने को तो ये सिक्स लेन का प्रोजेक्ट है. जिसपर लगभग 57 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी है. इसके लिए दो बार टेंडर हो चुके हैं. दोनों बार ठेकेदार बीच में छोड़कर चले गए. बीच में लॉकडाउन की वजह से काम ठप रहा. स्थानीय लोगों को मुताबिक मानसून में इस रोड का हालत बद से बदतर हो जाती है. पानी निकासी नहीं होने की वजह से ये रोड़ तालाब बन जाता है.
ये भी पढ़ें- कृषि विधेयक के समर्थन में पलवल के किसान, बोले- अब मिली पूरी आजादी
खुद बीजेपी नेता ने भी इस बात को माना कि कुरुक्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय है. कहने को तो इस सड़क पर डेढ़ साल से काम जारी है, लेकिन सच्चाई ये है कि अभी तक 200 मीटर सड़क भी नहीं बन पाई है. ये सड़क कब बनेगी इसका जवाब बीजेपी नेता के पास भी नहीं था. बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजुकमार सैनी ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में दावा किया की जल्द ही इन सड़कों को बनवा दिया जाएगा. इसके लिए काम शुरू भी हो गया है.
ये तो कुरुक्षेत्र के मुख्य सड़क का हाल है. शहर का बाकी सड़कों की हालत भी कुछ ज्यादा सही नहीं है. मानसून की वजह से शहर की बाकि सड़कें भी खराब हो चुकी हैं. जिनपर पैच लगाकर काम चलाया जा रहा है. अब शहरवासियों को इन खराब सड़कों से कम निजात मिलेगी. ये बड़ा सवाल है.