कुरुक्षेत्र: देश मे लगे 21 दिन के लॉकडाउन के चलते प्रवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सैंकड़ो किलोमीटर दूर अपने घरों के लिए निकले लोगों को कोई साधन नही मिल पाने के कारण पैदल ही चलना पड़ रहा है. हजारों की संख्या में शाहबाद पहुंचे पंजाब, चंडीगढ़,पंचकूला से आए प्रवासियों ने अपनी परेशानियां ईटीवी भारत को बताई.
लॉकडाउन से प्रभावित हुए रोपड़ से आए युवक ने रोते हुए बताया कि लॉकडाउन के चलते कामकाज बंद हो गया है. उसके मालिक ने ना तो उसे वेतन दिया और न ही उनकी किसी प्रकार की कोई सहायता की. युवक ने कहा कि पहले सरकार की ओर से एक दिन का लॉकडाउन बताया गया था और अब 21 दिन के लिए कामकाज ठप कर दिए गए है, जिसकी वजह से उसकी नौकरी चली गई है.
प्रवासी युवक देवेंद्र ने बताया कि बड़ी मुश्किल से वो शाहबाद तक पहुंचा है. पुलिस भी डंडे मारकर उसे वापस भगा रही है. देवेंद्र ने कहा कि सरकार को फिल्मी हस्तियों की ओर से करोड़ो रूपये का चंदा मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियां भी सरकार के खजाने को भरने का काम कर रही है, लेकिन हमें किसी प्रकार की कोई सुविधा नही मिल पा रही है.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: भूखे पेट कई मील पैदल चलने को मजबूर प्रवासी मजदूर
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 30 मार्च को सुबह 11 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1071 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 99 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.