कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने एक ठेके से हथियार के बल पर शराब और नकदी लूटने (Liquor Cash Loot Kurukshetra) के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और राहुल बीड अमीन के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इनके पास से 15 पेटी शराब, 12 बोर का एक देसी कट्टा, 7 कारतूस, 3200 रुपये कैश और वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की है. इस बात की जानकारी उप पुलिस अधीक्षक क्राइम भारत भूषण ने दी.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ने बताया कि 18 अक्तूबर 2021 को अनुज कुमार जो कि यूपी के औरैया के रहने वाले हैं, इन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि ये घमुरखेड़ी गांव में शराब के ठेके पर नौकरी करता है. 18 अक्तूबर 2021 को रात के करीब 9.30 बजे एक कार ठेके के सामने से आकर रुकी. इसमें से एक व्यक्ति ठेके पर आया और शराब लेने के बहाने वह और उसके दो अन्य साथी ठेके के अन्दर घुस गए. उनमें से एक व्यक्ति ने उसको असलहा दिखाया और बाकी दो ने 30/35 पेटी शराब अपनी गाड़ी में लोड कर ली.
उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जाते-जाते उसके गल्ले से 9 हजार रुपये निकालकर मौके से फरार हो गए. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. मामले की जांच उप निरीक्षक वजीर सिंह को सौंपी गई. मामले की जांच बाद में क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्रांच कुरुक्षेत्र को सौंपी गई. बीते 14 नवम्बर 2021 को कुरुक्षेत्र क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी गुरप्रीत सिंह के अलावा राहुल बीड अमीन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट के आदेश से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.
ये भी पढ़ें सोनीपत: मोबाइल खरीदने के लिए 4 लड़कों ने दिया लूट को अंजाम, दो हुए गिरफ्तार
इस वारदात के अलावा आरोपियों ने पुलिस रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ पर जिला कुरुक्षेत्र और जिला करनाल में अंजाम दी गई, कुछ अन्य वारदातें स्वीकार की हैं. आरोपियों ने स्वीकार किया कि दिनांक 30 अक्तूबर 2021 को आरोपी गुरप्रीत सिंह, राहुल चौहान व रजत ने हथियार के बल पर शान्ति नगर गांव कुरड़ी के एक शराब ठेके से भी देशी व अंग्रेजी शराब लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. इसके सम्बन्ध में थाना झांसा में बलविन्द्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में हथियार के बल पर लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
वहीं 15 सितम्बर 2021 को आरोपी गुरप्रीत सिंह व रजत ने मिलकर अपनी मोटरसाइकिल पर नजदीक गुरुद्वारा पेहवा पर एक पैदल-पैदल जा रही महिला से गन प्वाइंट पर गले की चेन और कानों की बाली छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. इसके सम्बन्ध में प्रीति पत्नी पुनीत वासी मेन बाजार पेहवा की शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा आरोपी गुरप्रीत ने अपने साथी रजत के साथ मिलकर अपनी बाइक पर करीब 2/3 महीने पहले करनाल के तरावड़ी रेलवे पुल के नीचे एक पैदल-पैदल जा रही महिला से गन प्वाइंट पर उसके गले से चेन छीनने की कोशिश की थी. आरोपी गुरप्रीत सिंह के बताया कि उसके खिलाफ साल 2019 में थाना केयूके में एक हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोपी जिला कारागार से जनवरी 2021 में जमानत पर आया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App