कुरुक्षेत्र: जिले में एलआईसी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट में एलआईसी के बड़े हिस्से को निजीकरण करने की प्रक्रिया की जा रही है.
केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
इसके बाद कुरुक्षेत्र के एलआईसी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया. कर्मचारियों ने कहा कि हम एलआईसी को किसी भी कीमत में बिकने नहीं देंगे. एलआईसी के विनिवेश के लिए आईपीओ लाने के बारे में भी संसद में वित्त मंत्री के बजट भाषण के माध्यम से सरकार के बड़े फैसले का कड़ा विरोध किया गया.
एलआईसी का निजीकरण करने से नाराज हैं कर्मचारी
निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने एलआईसी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि हम 30 करोड़ से अधिक पॉलिसी धारकों की ओर से एलआईसी में निवेश की गई बड़ी कमाई की राशि और सुरक्षा के लिए सरकार के इस सबसे खतरनाक कदम का विरोध करते हैं.
ये भी पढ़े- फरीदाबाद: ईटीवी भारत की खबर का असर, सूरजकुंड मेले में 233 हस्तशिल्पी को मिली दुकानें
दी ये चेतावनी
कर्मचारी अशोक पराशर ने कहा कि एक शुरूआती प्रतिक्रिया के रूप में 1 घंटे के विरोध स्वरूप हड़ताल के रूप में सभी करेलो के समक्ष संयुक्त रूप से प्रदर्शन करेंगे. अगर उसके बाद सरकार ने इस कदम को वापस नहीं लिया तो प्रदर्शन एक बड़ा रूप लेगा और किसी भी हालत में एलआईसी का निजीकरण नहीं होने देगा.