कुरुक्षेत्र: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ से विधायक लखविंदर सिंह राणा कुरुक्षेत्र पहुंचे. विधायक ब्रह्मसरोवर पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यहां स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है और यहां सूर्यग्रहण के अवसर पर स्नान करने वाले के इंसान के सभी पाप दूर हो जाते है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
डुबकी लगाने पहुंचे हिमाचल प्रदेश से विधायक लखविंदर सिंह
आपको बता दें कि वह साधुओं की टोली के साथ यहां स्नान करने के लिए पहुंचे है. प्रशासन की व्यवस्था को देखकर उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त हैं और और वह यहां किसी वीआईपी की तरह नहीं एक श्रद्धालु की तरह पहुंचे हैं.
ये भी जाने- पलवल: सिलेंडर में गैस की बाजए मिली मिट्टी, एजेंसी ने किया बदलने से इनकार
साल का आखिरी सूर्यग्रहण
आपको बता दें कि आज का सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण होगा. जो कि सुबह 8.17 बजे से सुबह 10.57 तक चलेगा यानी साल का ये आखिरी सूर्य ग्रहण 2 घंटे 40 मिनट तक चलेगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसे भारत में देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह सूर्य ग्रहण सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, नॉर्थन मरिना आईलैंड, श्रीलंका और बोर्नियो में दिखेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस समय होता है सूर्यग्रहण
पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ अपने सौरमंडल के सूर्य के चारों ओर भी चक्कर लगाती है. दूसरी ओर, चंद्रमा दरअसल पृथ्वी का उपग्रह है और उसके चक्कर लगता है, इसलिए, जब भी चंद्रमा चक्कर काटते-काटते सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है. इसी घटना को सूर्यग्रहण कहा जाता है. इस खगोलीय स्थिति में सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही सीधी रेखा में आ जाते हैं. सूर्यग्रहण अमावस्या के दिन होता है, जबकि चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन पड़ता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">