कुरुक्षेत्र: एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि पेट्रोल डीजल के दाम में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के बाद अब गैर सब्सिडी वाले लगभग 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है, इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 719 रुपये थी.
ये भी पढ़ें: गैस के दाम बढ़ने के बाद LPG डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने जारी की एडवाइजरी
वहीं दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के कारण जहां आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ रहा है तो वहीं महिलाओं में सरकार के खिलाफ भी काफी रोष बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर के रेट ने बिगाड़ा रसोई का बजट, क्या अब बिजली के यंत्रों से मिलेगी राहत?
कुरुक्षेत्र में महिलाओं ने कहा कि सिलेंडर के रेट इसी तरह से बढ़ते रहे तो उनके लिए रसोई संभालना मुश्किल हो जाएगा. इस महीने रसोई गैस के दूसरी बार दाम बढ़े हैं और कोरोना संकट के चलते रसोई उपयोगी खाद्य वस्तुओं के दामों ने पहले ही बजट बिगाड़ रखा है. लोगों का कहना है कि सरकार सिलेंडर की कीमतों को नियंत्रित करें और आम लोगों को कुछ राहत दे.
ये भी पढ़ें: घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान हुआ आम जन, बोले- महंगाई नहीं, कमाई बढ़ाओ सरकार
महिलाओं का कहना है कि अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो जाएगा. वहीं कुरुक्षेत्र के अलावा भी लोगों में काफी गुस्सा है, लोगों का कहना है कि पहले कोरोना के समय लॉक डाउन फिर अब बढ़ती महंगाई की वजह से उनका सारा बजट बिगड़ गया है.