कुरुक्षेत्र के रहने वाले प्रशांत कुमार ने नृत्य के क्षेत्र में अपनी एक नई पहचान बनाई है. कोरोना काल में प्रशांत कुमार का 23वें ऑल इंडिया क्लासिकल डांस फेस्टिवल में चयन हुआ था. जिसमें उन्होंने 26 जुलाई 2020 को फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी नृत्य प्रस्तुति पेश की थी. 8 अगस्त 2020 को उन्हें नाट्य निनाडा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया.
प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 26 जुलाई को क्लासिकल डांस फेस्टिवल में कत्थक नृत्य में गुरु वंदना प्रस्तुत की थी. साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे भारत से कुल 30 प्रतिभागियों ने अपनी लाइव प्रस्तुतियां दी. जिसमें हरियाणा से केवल प्रशांत कुमार को ही प्रस्तुति करने का मौका मिला. ये नृत्य उत्सव कर्नाटक में आयोजित किया गया था. प्रशांत कुमार ने पूरे हरियाणा को कृत्य के माध्यम से ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया है, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.
प्रशांत कुमार का कहना है वो आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि किसी भी सपने को पूरा करने के लिए अपनी रुचियों को साथ रखना चाहिए. प्रशांत कुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी की काव्य की सोसाइटी नज्म के भी अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं.
ये भी पढे़ं:-शराब घोटाले पर रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से पूछे 10 सवाल
साथ ही प्रशांत कुमार रंगमंच चैरिटेबल ट्रस्ट के भी अध्यक्ष हैं. वे रंगमंच चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से अनेकों सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्य करते हैं. उनके इस राष्ट्रीय सम्मान की खुशी के मौके पर उनके साथियो और रंगमंच चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने वात्सल्य वाटिका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने अपने नृत्य की प्रस्तुति भी दी और वाटिका के संचालक स्वामी हरिओम दास से अपना राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया.