कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में अलग-अलग विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों ने सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
बिना नोटिस के 70 सफाई कर्मचारी बाहर
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 70 सफाई कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस या बिना किसी अतिरिक्त सूचना के अचानक नौकरी से हटा दिया है. जिससे नाराज कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया है.
ठेकेदार कर रहा मनमानी
इन सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वो लगातार 15 से 20 सालों से अपनी ड्यूटी बढ़ी निष्ठा से करते आए हैं. उनका गुजर बसर भी इसी नौकरी से चल रहा है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब इनकी नौकरी की बागडोर ठेकेदारों के हाथ में दे दी है, जो कि नौकरी के नाम पर रिश्वतखोरी और अपनी मनमानी कर रहा है.
सड़क पर उतरे नाराज सफाई कर्मचारी
इन सफाई कर्मचारियों को मजबूरी के चलते सब कुछ करना पड़ा. अब उन्हें अचानक नौकरी से बिना कोई पीएफ दिए, ना कोई अन्य भत्ता दिए निकाल दिया गया है. जिससे नाराज ये सफाई कर्मचारी यूनिवर्सिटी प्रशासन और ठेकेदारों के खिलाफ सड़कों पर आने को मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:- रेवाड़ी में है 'मौत की पाठशाला', खंडहर नुमा स्कूल में पढ़ते हैं बच्चे
प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी
इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो सोमवार को कुलपति से मिलेंगे. यदि उन्हें वापस ड्यूटी पर नहीं रखा गया तो वो बड़ा आंदोलन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें:- चंडीगढ़ कार्निवल 2019 में लगाई गई विंटेज कार की प्रदर्शनी, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग