ETV Bharat / state

कुरूक्षेत्रः लाडवा अनाज मंडी में आमने-सामने आढ़ती और प्रशासन - नाज मंडी में आमने-सामने आढ़ती और प्रशासन कुरूक्षेत्र

लाडवा अनाज मंडी में प्रशासन ने कुछ आढ़तियों के गेहूं खरीद के शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके लेकर बाकी आढ़ती नाराज हो गए है. इसी को लेकर नाराज आढ़तियों ने जमकर नारेबाजी की.

Kurukshetra
Kurukshetra
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 9:03 PM IST

कुरुक्षेत्रः लाडवा की अनाज मंडी में गेहूं खरीद को आढ़ती और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. आढ़तियों में दो गुट बन गए हैं और एक गुट प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आकर काम करने और उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहा है. आढ़तियों का आरोप है कि लाडवा मंडी प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर मंडी के सिर्फ करीब ढाई दर्जन आढ़तियों से ही गेहूं की खरीद कर रहा है. जबकि 175 आढ़तियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है. इसी को लेकर आढ़तियों ने मार्केट कमेटी के ऑफिस में जाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आढ़तियों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग कहा कि ना तो उनकी कोई समस्या सुनी जा रही है और ना ही कोई हल निकला जा रहा है. नाराज आढ़तियों का कहना है कि प्रशासन उन पर मामला दर्ज करने की धमकी दे रहा है. आढ़तियों ने कहा कि वह किसी अधिकारी के पास नहीं जाएंगे, क्योंकि वह न केवल उनको धमकी दे रहे हैं, बल्कि उनकी बेइज्जती भी कर रहे हैं.

कुरूक्षेत्रः लाडवा अनाज मंडी में आमने-सामने आढ़ती और प्रशासन

मार्केट कमेटी सचिव ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं मार्केट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह आढ़तियों के आरोपों को निराधार बता रहे हैं. जसबीर सिंह का कहना है कि यह काम ऑनलाइन है और आनलाइन सिस्टम के हिसाब से चल रहा है. 15 दिन पहले आढ़तियों से डाटा मांगा गया था, जिन आढ़तियों ने किसानों का डाटा दफ्तर में दे दिया गया था, उनकी मैपिंग हो चुकी है और उनका शेड्यूल जारी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः- जींद में गेहूं खरीद के पहले दिन खुली मंडी में इंतजामों की पोल

कुरुक्षेत्रः लाडवा की अनाज मंडी में गेहूं खरीद को आढ़ती और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. आढ़तियों में दो गुट बन गए हैं और एक गुट प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आकर काम करने और उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहा है. आढ़तियों का आरोप है कि लाडवा मंडी प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर मंडी के सिर्फ करीब ढाई दर्जन आढ़तियों से ही गेहूं की खरीद कर रहा है. जबकि 175 आढ़तियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है. इसी को लेकर आढ़तियों ने मार्केट कमेटी के ऑफिस में जाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आढ़तियों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग कहा कि ना तो उनकी कोई समस्या सुनी जा रही है और ना ही कोई हल निकला जा रहा है. नाराज आढ़तियों का कहना है कि प्रशासन उन पर मामला दर्ज करने की धमकी दे रहा है. आढ़तियों ने कहा कि वह किसी अधिकारी के पास नहीं जाएंगे, क्योंकि वह न केवल उनको धमकी दे रहे हैं, बल्कि उनकी बेइज्जती भी कर रहे हैं.

कुरूक्षेत्रः लाडवा अनाज मंडी में आमने-सामने आढ़ती और प्रशासन

मार्केट कमेटी सचिव ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं मार्केट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह आढ़तियों के आरोपों को निराधार बता रहे हैं. जसबीर सिंह का कहना है कि यह काम ऑनलाइन है और आनलाइन सिस्टम के हिसाब से चल रहा है. 15 दिन पहले आढ़तियों से डाटा मांगा गया था, जिन आढ़तियों ने किसानों का डाटा दफ्तर में दे दिया गया था, उनकी मैपिंग हो चुकी है और उनका शेड्यूल जारी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः- जींद में गेहूं खरीद के पहले दिन खुली मंडी में इंतजामों की पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.