ETV Bharat / state

2020 में कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2.61 करोड़ की चुराई संपत्ति की बरामद - चोरीशुदा संपत्ति 2.61 करोड़ कुरुक्षेत्र पुलिस

साल 2020 में कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2.61 करोड़ की चोरीशुदा संपत्ति बरादम की है. इसके अलावा 11 लूट की वारदातों में से 9 को सुलझाने में भी सफलता हासिल की है.

kurukshetra police 2.61 crore stolen property
2020 में कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2.61 करोड़ की चोरीशुदा संपत्ति की बरामद
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 2:10 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस ने साल 2020 के दौरान आम नागरिकों की 2 करोड़ 61 लाख रुपये की चोरीशुदा संपत्ति को बरामद किया है. इसके साथ ही नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त 280 लोगों के खिलाफ 164 मामले दर्ज करके उनके कब्जे से 2108 किलोग्राम 234 ग्राम चूरापोस्त, 96 किलोग्राम 744 ग्राम गांजा,1 लाख 33 हजार 420 नशीली गोलियां और अवैध हथियार रखने के आरोप में 31 मामले दर्ज करके 44 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक करुक्षेत्र हिमांशु गर्ग ने दी है,

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने कई प्रकार की कानून व्यवस्था ड्युटियों के साथ-साथ संपत्ति के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देशय से कार्रवाई करते हुए चोरी के 354 मामले सुलझाए हैं. इस दौरान उनसे 2 करोड़ 60 लाख 61 हजार 741 रुपये की जनसंपत्ति बरामद की गई है, जिसमें पुलिस ने वाहन चोरी के 92 मामले, ग्रह भेदन के 145 मामले, साधारण चोरी के 53 मामले और छीना-झपटी के 201 मामले सुलझाए.

लूट की 11 में 9 वारदतों को पुलिस ने सुलझाया

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2020 के दौरान लूट और डकैती की 11 वारदातों में से 9 वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की है. इसके इलावा पुलिस ने हत्या के 31 मामलों में से 28 मामलों की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़िए: हिसार: राज्य स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी राजेश की गोली मारकर हत्या

वहीं जिला पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए इस साल 575 मामले दर्ज करके 611 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 20 हजार 576 बोतल ठेका शराब देसी, 9185 बोतल अंग्रेजी शराब, 403 बोतल नाजायज शराब और1317 बोतल बीयर बरामद करने के साथ-साथ 9 चलती भट्ठी भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस ने साल 2020 के दौरान आम नागरिकों की 2 करोड़ 61 लाख रुपये की चोरीशुदा संपत्ति को बरामद किया है. इसके साथ ही नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त 280 लोगों के खिलाफ 164 मामले दर्ज करके उनके कब्जे से 2108 किलोग्राम 234 ग्राम चूरापोस्त, 96 किलोग्राम 744 ग्राम गांजा,1 लाख 33 हजार 420 नशीली गोलियां और अवैध हथियार रखने के आरोप में 31 मामले दर्ज करके 44 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक करुक्षेत्र हिमांशु गर्ग ने दी है,

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने कई प्रकार की कानून व्यवस्था ड्युटियों के साथ-साथ संपत्ति के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देशय से कार्रवाई करते हुए चोरी के 354 मामले सुलझाए हैं. इस दौरान उनसे 2 करोड़ 60 लाख 61 हजार 741 रुपये की जनसंपत्ति बरामद की गई है, जिसमें पुलिस ने वाहन चोरी के 92 मामले, ग्रह भेदन के 145 मामले, साधारण चोरी के 53 मामले और छीना-झपटी के 201 मामले सुलझाए.

लूट की 11 में 9 वारदतों को पुलिस ने सुलझाया

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2020 के दौरान लूट और डकैती की 11 वारदातों में से 9 वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की है. इसके इलावा पुलिस ने हत्या के 31 मामलों में से 28 मामलों की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़िए: हिसार: राज्य स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी राजेश की गोली मारकर हत्या

वहीं जिला पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए इस साल 575 मामले दर्ज करके 611 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 20 हजार 576 बोतल ठेका शराब देसी, 9185 बोतल अंग्रेजी शराब, 403 बोतल नाजायज शराब और1317 बोतल बीयर बरामद करने के साथ-साथ 9 चलती भट्ठी भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.