कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2019 की महाकवरेज करने के लिए हमारी टीम प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर तैनात है. ETV भारत हरियाणा की टीम प्रदेश के कौने-कौने से हम आम जन की आवाज आप पहंचा रहे हैं. इसी कड़ी में हमारी टीम 'मेरा वोट, मेरा अधिकार' कार्यक्रम के तहत पहुंची है कुरुक्षेत्र. जहां हमारी टीम कुरुक्षेत्र वासियों से जानने की कोशिश की, कि वो किस मुद्दे पर मतदान करने वाले हैं.
यहां के मतदाताओं का कहना है कि सभी को वोट देना चाहिए, वोट देना सभी का अधिकार है, लेकिन वोट सोच समझकर और योग्य नेता को ही देना चाहिए कुरुक्षेत्र में समस्याएं भी हैं और विकास कार्य भी नहीं हुआ, इसके बावजूद हर बार यहां की जनता नेताओं के वादों पर भरोसा कर लेती है और उन्हें जीता कर संसद भेज देती है.
जनता का कहना है कि आधारभूत सुविधाएं भी पूरी नहीं कि गई हैं. सड़कों की समस्या भी है. सरकार से मांग की जाती है, लेकिन अभी तक विकास कार्य कागजों में ही है.कुरुक्षेत्र वासियों ने हमारी टीम से और क्या बातचीत की देखिए ईटीवी भारत हरियाणा की खास पेशकस 'मेरा वोट, मेरा अधिकार'-