कुरुक्षेत्र: एक ऐसी मिसाल होली पर आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे. कुरुक्षेत्र के प्रेणा वृद्ध आश्रम में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. बुजुर्गों को परिवार में सब कुछ होते हुए भी कुछ लोग वृद्धा आश्रम छोड़ जाते हैं. वहीं कुछ वृद्ध अपने बहू और बच्चों के ताने सुन-सुन कर परेशान होकर वृद्धा आश्रम चले जाते हैं.
बुजुर्गों ने किया डांस
जब बुजुर्गों वृद्धा आश्रम चले जाते हैं उनके सभी त्योहार फीके पड़ जाते हैं, लेकिन प्रेणा वृद्ध आश्रम में ऐसा नहीं है. होली से एक दिन पहले कुछ इंजीनियरिंग के छात्र बुजुर्गों के साथ होली खेलने गए. बच्चों ने जमकर बुजुर्गों को गुलाल में रंगा और डीजे पर उनके साथ जमकर डांस भी किया.
छात्रों ने मनाई बुजुर्गों के साथ होली
छात्रों का कहना है कि वो सभी बुजुर्ग उनके दादी-दादा के समान हैं. उनके साथ छात्रों का समय बहुत अच्छा बीता है. छात्रों का मानना है कि बुजुर्गों के साथ बिताया हर पल उनके लिए यादगार रहेगा. वो इस पर को हमेशा मिस करेंगे.
ये भी पढ़ें- करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है
साथ ही छात्रों ने कहा कि पहली बार वृद्धाश्रम में आकर होली मनाई है. यहां वृद्धों का साथ होली मनाते हुए उन्हें तथा उनके साथियों को अपनेपन का अहसास हो रहा है. वो हमेशा यहं आकर होली और अन्य त्योहार मनाना चाहेंगे.