कुरुक्षेत्र: देश इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ रहा है. इस वक्त कोरोना के मरीजों को जिस सबसे अहम चीज की जरूरत है वो है ‘वेंटिलेटर'. भारत में वेंटिलेटर की भारी कमी तो है ही, साथ ही वेंटिलेटर इतने महंगे होते हैं कि गरीब इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते. ऐसे में कुरुक्षेत्र NIT के प्रोफेसर ललित मोहन सैनी ने सिर्फ 3500 रुपये में वेंटिलेटर तैयार किया है.
NIT कुरुक्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष और प्रोफेसर ललित मोहन सैनी ने न्यूनतम लागत मूल्य वाला वेंटिलेटर तैयार किया है, जिसे बनाने में सिर्फ 3500 रुपये खर्च आया है. इस वेंटिलेटर में वो हर एक चीज मौजूद है जो कोरोना वायरस के मरीजों के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर्स ने बनाया ऑटोमेटिक एंबू बैग, वेंटिलेटर के तौर पर हो सकता है इस्तेमाल
ये वेंटिलेटर बैटरी बैकअप के साथ है. जिस वजह से आप इसे मरीज के साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं. ये छोटा है, जिस वजह से इसे मरीज के सिरहाने पर रखा जा सकता है.
प्रोफेसर ललित मोहन सैनी ने बताया कि आज जब विश्व भर में कोरोना वायरस के चलते लोग घर में सिमट कर रह गए हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में उन्होंने अपने एक विद्यार्थी और एक चिकित्सक के साथ मिलकर ये वेंटिलेटर तैयार किया है, जो मरीजों को कृत्रिम सांस उपलब्ध कराने में बेहद सहायक सिद्ध होगा
क्या है वेंटिलेटर की खासियत ?
- दूसरे महंगे वेंटिलेटर की तुलना में है काफी सस्ता
- सस्ता होने से, हर गरीब कर सकेगा इसका इस्तेमाल
- वेंटीलेटर को सीधे एसी करंट सोर्स पर भी लगाया जा सकता है
- ये ऑटोमेटिक सिस्टम से चलता है
- इसका वॉल्यूम डॉक्टर मरीज की आयु के हिसाब से कम ज्यादा भी कर सकते हैं
- बिजली नहीं होने की स्थिति में ये वेंटीलेटर बैटरी बैकअप पर भी कुछ समय तक चलता रहेगा