ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र मे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कैदियों की कलाकृति की प्रदर्शनी, हरियाणा जेल विभाग की पहल - kurukshetra news

International gita mahotsav 2023: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के दौरान विभिन्न राज्यों के कलाकार और शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हरियाणा सरकार के जेल विभाग की ओर से भी प्रदर्शनी लगायी गयी है. खास बात यह है कि इस प्रर्दशनी में वैसी वस्तुओं को रखा गया है जिसे कैदियों ने खुद अपने हाथों से बनाया है.

International gita mahotsav 2023
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कैदियों की कलाकृति की प्रदर्शनी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 2:43 PM IST

कैदियों की कलाकृति की प्रदर्शनी

कुरूक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ने कई कलाकारों को अपनी कला का प्रर्दशन करने का सशक्त मंच प्रदान किया है. कैदियों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिला है. कैदियों की कलाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.

कैदियों की कला का प्रदर्शन: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कैदियों की कलाकृति का भी प्रदर्शन किया गया है. राज्य के आठ जिले के जेलों के कैदियों की कलाकृति दिखायी जा रही है. कैदियों की कलाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इन कैदियों ने अपने हाथों से अलग-अलग तरह की कलाकृति बनायी है. पर्यटक कैदियों की कलाकृति की खूब तारीफ कर रहे हैं. पर्यटक राजेश का कहना है कि जेल में बंद कैदियों के द्वारा यहां पर जो भी सामान की प्रदर्शनी लगाई गई है वो काफी अच्छी है और उनकी गुणवत्ता भी काफी अच्छी है. अगर हम कहीं बाहर की दुकान या शोरूम से लेते तो वहां पर ज्यादा कीमत है जबकि यहां पर कीमत कम है. राजेश ने जेल विभाग की पहल का भी स्वागत किया.

कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश: कुरुक्षेत्र जेल के हेड वार्डन लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले पांच साल से जेल विभाग द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है. ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब कैदी अपनी सजा खत्म कर जेल से बाहर जाएं तब खुद को आत्मनिर्भर बना सके. जेल से बाहर निकलने के बाद वे अपने हुनर को और निखार सकें और अपना जीविकोपार्जन कर सके. काम में व्यस्त रहने से उनका आत्मविश्वास भी बना रहता है. लोकेश ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर कैदियों के द्वारा बनाए गए सामान की जो प्रदर्शनी लगाई है उससे जो भी पैसा आता है उसे जेल विभाग अपने पास न रखकर कैदियों के उत्थान के काम में लगाता है. जिससे जेल में रहने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और उनको खाने से लेकर रहने तक की सही सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

ये भी पढ़ें: ओडिशा महिला कारीगरों का कमाल! हस्तकला के जरिए अपने गांव को राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में सोने के पानी से बनी पेंटिंग की धूम, भगवान कृष्ण की बनी पेंटिंग को लोग कर रहे हैं पसंद

कैदियों की कलाकृति की प्रदर्शनी

कुरूक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ने कई कलाकारों को अपनी कला का प्रर्दशन करने का सशक्त मंच प्रदान किया है. कैदियों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिला है. कैदियों की कलाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.

कैदियों की कला का प्रदर्शन: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कैदियों की कलाकृति का भी प्रदर्शन किया गया है. राज्य के आठ जिले के जेलों के कैदियों की कलाकृति दिखायी जा रही है. कैदियों की कलाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इन कैदियों ने अपने हाथों से अलग-अलग तरह की कलाकृति बनायी है. पर्यटक कैदियों की कलाकृति की खूब तारीफ कर रहे हैं. पर्यटक राजेश का कहना है कि जेल में बंद कैदियों के द्वारा यहां पर जो भी सामान की प्रदर्शनी लगाई गई है वो काफी अच्छी है और उनकी गुणवत्ता भी काफी अच्छी है. अगर हम कहीं बाहर की दुकान या शोरूम से लेते तो वहां पर ज्यादा कीमत है जबकि यहां पर कीमत कम है. राजेश ने जेल विभाग की पहल का भी स्वागत किया.

कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश: कुरुक्षेत्र जेल के हेड वार्डन लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले पांच साल से जेल विभाग द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है. ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब कैदी अपनी सजा खत्म कर जेल से बाहर जाएं तब खुद को आत्मनिर्भर बना सके. जेल से बाहर निकलने के बाद वे अपने हुनर को और निखार सकें और अपना जीविकोपार्जन कर सके. काम में व्यस्त रहने से उनका आत्मविश्वास भी बना रहता है. लोकेश ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर कैदियों के द्वारा बनाए गए सामान की जो प्रदर्शनी लगाई है उससे जो भी पैसा आता है उसे जेल विभाग अपने पास न रखकर कैदियों के उत्थान के काम में लगाता है. जिससे जेल में रहने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और उनको खाने से लेकर रहने तक की सही सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

ये भी पढ़ें: ओडिशा महिला कारीगरों का कमाल! हस्तकला के जरिए अपने गांव को राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में सोने के पानी से बनी पेंटिंग की धूम, भगवान कृष्ण की बनी पेंटिंग को लोग कर रहे हैं पसंद

Last Updated : Dec 15, 2023, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.