कुरुक्षेत्र: कृषि कानूनों को लेकर सरकार के मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी के नेताओं का विरोध किसानों द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है. ताजा मामले की बात करें तो जननायक जनता पार्टी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला का किसानों ने गांव यारी में जबरदस्त विरोध किया है.
बता दें कि शाहबाद के विधायक रामकरण काला गांव यारी में एक पंचायत में शामिल होने गए थे. जहां पर किसानों ने उनका जमकर विरोध किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को वहां पहुंचकर बीच-बचाव करना पड़ा. किसानों ने जननायक जनता पार्टी के विरोध में और विधायक रामकरण काला के विरोध में नारे लगाए.
ये भी पढ़ें: शाहबाद: भाकियू ने जेजेपी विधायक रामकरण काला का फूंका पुतला
बता दें कि माहौल इतना बिगड़ गया था कि कुछ किसान रामकरण काला की गाड़ी के सामने बैठ गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शाहबाद के विधायक को मौके से बाहर निकाला. बता दें कि विधायक के जाने के बाद ही मामला शांत हो पाया. किसानों का कहना है कि सत्ता पक्ष के नेताओं के विरोध में हमारा प्रदर्शन कम होने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: कृषि कानूनों के विरोध में विधायक रामकरण काला से किसानों ने की त्यागपत्र की मांग