कुरुक्षेत्रः कोरोना वायरस के मद्देनजर कुरूक्षेत्र नगर पालिका भी हर संभव कदम उठा रही है. नगरपालिका के 50 से 60 कर्मचारी नगर को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र नगर पालिका में लगभग 400 कर्मचारी हैं. जिनमें से 60 कर्मचारी पूरे थानेसर हल्का को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. इन कर्मचारियों के शरीर पर जख्म हो चुके हैं.
कर्मचारियों का आरोप है कि स्प्रे टैंक में दवाई लीक होने के कारण उनके शरीर पर यह जख्म हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि हम लोग ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो नगर को कैसे इस बीमारी से सुरक्षित रख पाएंगे. इलाज के लिए पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 2 घंटे से अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें कभी इधर तो कभी उधर भगाया जा रहा है.
वहीं कर्मचारियों की इलाज में देरी को लेकर जब हॉस्पिटल अधीक्षक से बात की गई तो पहले तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. लेकिन बार-बार सवाल करने पर उन्होंने पूरे मामले पर लीपापोती करते हुए सारा दोष नगरपालिका कर्मचारियों पर मढ़ दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित नगरपालिका कर्मचारियों ने खुद दवाई लेने से इनकार करते हुए कहा है कि वह अपना इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल से करवाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 17, गुरुग्राम से 10