कुरुक्षेत्र: दो दिन पहले ईटीवी भारत हरियाणा ने एक खबर लगाई थी, जिसमें ये बताया गया था कि कुरुक्षेत्र में बने सन्निहित सरोवर और ब्रह्मसरोवर पर बने पार्क धीरे-धीरे कब्रिस्तानों में बदल रहे हैं. लोग आस्था के चलते अपने पितरों की शांति के लिए पार्कों में थान बना रहे हैं. वहीं अब इस मामले में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने संज्ञान लिया है.
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने पार्कों में बने लोगों के पितर स्थानों पर ही पीला पंजा चलवा दिया. जैसे प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की तो लोगों में हाहाकार मच गया. क्योंकि दिन त्योहार पर जाकर लोग इस स्थान पर अपने पितरों का याद करते थे और पूजा पाठ करते थे.
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय लोगों को जैसे ही प्रशासन की कार्रवाई की बात पता चली, तो उन्होंने केडीबी कार्यालय का घेराव कर रोष व्यक्त किया. इसके बाद उन्होंने केडीबी सचिव मदन मोहन छाबड़ा से बातचीत की.
स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने कहा कि हिंदुओं की आस्था का प्रतीक राम मंदिर बन रहा है, लेकिन कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड को हिंदुओं की आस्था से कोई सरोकार नहीं है. यही कारण है कि हमारा पितर स्थान उजाड़ दिया गया है और उसे तहस-नहस कर दिया है.
वहीं करमजीत ने कहा कि दिन त्योहार पर वो यहां पर आकर पितरों की पूजा पाठ करते हैं, लेकिन धार्मिक स्थान को आज तहस-नहस कर दिया है. संजीव कुमार ने भी कहा कि बिना नोटिस दिए ऐसा करना सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र के प्राचीन सरोवर पर बने पार्क ले चुके हैं कब्रिस्तान का रूप