कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. नकाबपोश बदमाश ने कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहबाद में कमेटी चौक पर एक सैलून में बैठे एक दिव्यांग व्यक्ति को गोली मार दी. वहीं, गोली लगते ही दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है. सचिन के पेट में गोली लगने की बात सामने आ रही है. आनन फानन में सचिन को शाहबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
कुरुक्षेत्र में गोलीकांड: इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी संदीप ने बताया कि आरोपी ने दुकान में आकर सचिन की पहचान की. जैसे ही उसे मालूम हुआ कि सचिन कौन है उसने फौरन सचिन पर गोली चला दी. गोली सचिन के पेट में लग गई. गोली लगने के चलते काफी खून निकल आया. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने फौरन उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था, ताकि उसकी पहचान न हो.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही आरोपी की पहचान: वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुट गई है. मौके पर पहुंचे शाहबाद चौकी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि जिस युवक (सचिन) को गोली लगी थी फिलहाल उसकी गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. इसके बाद शाहाबाद सदर थाना प्रभारी राजपाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर गोलीबारी हुई है उसके आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.
लोगों में दहशत का माहौल: गोली चलने के बाद न केवल उस दुकान पर मौजूद लोगों में बल्कि आसपास रह रहे लोगों में भी दहशत का माहौल है. थाना प्रभारी का राजपाल का कहना है कि दुकान में मौजूद लोग इतने डर गए थे कि कोई उस बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर पाया. फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, नाराज भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र आदित्य हत्याकांड: तीनों आरोपी नाबालिग, बाल सुधार गृह भेजा गया