कुरुक्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिस पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान पर बीती रात सिख युवक ने कृपाण से हमला कर दिया. इस हमले में होमगार्ड जवान सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. खबर है कि सिख युवक ने अपनी कृपाण निकाल कर होमगार्ड के जवान सतपाल पर ताबड़तोड़ पांच वार किए. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होमगार्ड के जवान सतपाल की साइकिल सवार सिख युवक के साथ बहस हो गई थी.
जिसके बाद सिख युवक ने कृपाण से होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया. इसके बाद घायल अवस्था में राहगीरों ने सतबीर को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद कुरुक्षेत्र सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आरोपी सिख युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल होमगार्ड के जवान सतपाल ने बताया कि वो कुरुक्षेत्र पुराने बस स्टैंड के पास बनी फाटक पर तैनात था. ट्रेन जाने के चलते फाटक बंद हो गई.
सतपाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे थे. जब बीच सड़क पर होमगार्ड का जवान ट्रैफिक डायवर्ट कर रहा था. इस दौरान सतपाल ने साइकिल सवार सिख युवक को साइड में खड़ा होने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों की आपस में बहस हो गई. बहस के बाद युवक ने अपनी कृपाण निकाल कर होमगार्ड के जवान पर कई वार किए. जिससे सतपाल घायल हो गया. सिख युवक का कहना है कि होमगार्ड के जवान ने उसकी पगड़ी पर हाथ डाला था. जिसके चलते उनसे ऐसा किया.
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होमगार्ड के जवान पर एक युवक ने हमला कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को काबू कर लिया. घायल होमगार्ड के जवान के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. होमगार्ड के जवान का इलाज कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल में करवाया जा रहा है. जब सिख समुदाय को इस बात की जानकारी मिली तो, भारी संख्या में सिख समुदाय पुलिस थाने पहुंच गए.
सिख समुदाय के नेता कंवलजीत अजराना ने कहा कि चौक पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि वहां की सीसीटीवी निकालकर उचित कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी में स्पष्ट हो जाएगा कि दोषी कौन है, अगर होमगार्ड का जवान दोषी है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग करेंगे, अगर युवक आरोपी है, तो हम चाहेंगे कि उसके खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाए, लेकिन मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जाए.