ETV Bharat / state

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में होमगार्ड के जवान पर हमला, युवक पर कृपाण से वार करने का आरोप

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में होमगार्ड के जवान पर हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर होमगार्ड के जवान की साइकिल सवार सिख युवक से बहस हो गई थी. जिसके बाद युवक ने कृपाण से होमगार्ड पर हमला कर दिया.

attacked on home guard in kurukshetra
attacked on home guard in kurukshetra
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2023, 12:59 PM IST

कुरुक्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिस पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान पर बीती रात सिख युवक ने कृपाण से हमला कर दिया. इस हमले में होमगार्ड जवान सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. खबर है कि सिख युवक ने अपनी कृपाण निकाल कर होमगार्ड के जवान सतपाल पर ताबड़तोड़ पांच वार किए. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होमगार्ड के जवान सतपाल की साइकिल सवार सिख युवक के साथ बहस हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: गोली मारकर युवती की हत्या का मामला, सोनीपत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में बताई हत्या की वजह

जिसके बाद सिख युवक ने कृपाण से होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया. इसके बाद घायल अवस्था में राहगीरों ने सतबीर को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद कुरुक्षेत्र सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आरोपी सिख युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल होमगार्ड के जवान सतपाल ने बताया कि वो कुरुक्षेत्र पुराने बस स्टैंड के पास बनी फाटक पर तैनात था. ट्रेन जाने के चलते फाटक बंद हो गई.

सतपाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे थे. जब बीच सड़क पर होमगार्ड का जवान ट्रैफिक डायवर्ट कर रहा था. इस दौरान सतपाल ने साइकिल सवार सिख युवक को साइड में खड़ा होने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों की आपस में बहस हो गई. बहस के बाद युवक ने अपनी कृपाण निकाल कर होमगार्ड के जवान पर कई वार किए. जिससे सतपाल घायल हो गया. सिख युवक का कहना है कि होमगार्ड के जवान ने उसकी पगड़ी पर हाथ डाला था. जिसके चलते उनसे ऐसा किया.

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होमगार्ड के जवान पर एक युवक ने हमला कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को काबू कर लिया. घायल होमगार्ड के जवान के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. होमगार्ड के जवान का इलाज कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल में करवाया जा रहा है. जब सिख समुदाय को इस बात की जानकारी मिली तो, भारी संख्या में सिख समुदाय पुलिस थाने पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- Youth Murder In Hodal: पलवल में युवक की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आंख फोड़ी, शरीर पर चोट के निशान

सिख समुदाय के नेता कंवलजीत अजराना ने कहा कि चौक पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि वहां की सीसीटीवी निकालकर उचित कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी में स्पष्ट हो जाएगा कि दोषी कौन है, अगर होमगार्ड का जवान दोषी है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग करेंगे, अगर युवक आरोपी है, तो हम चाहेंगे कि उसके खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाए, लेकिन मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जाए.

कुरुक्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिस पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान पर बीती रात सिख युवक ने कृपाण से हमला कर दिया. इस हमले में होमगार्ड जवान सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. खबर है कि सिख युवक ने अपनी कृपाण निकाल कर होमगार्ड के जवान सतपाल पर ताबड़तोड़ पांच वार किए. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होमगार्ड के जवान सतपाल की साइकिल सवार सिख युवक के साथ बहस हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: गोली मारकर युवती की हत्या का मामला, सोनीपत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में बताई हत्या की वजह

जिसके बाद सिख युवक ने कृपाण से होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया. इसके बाद घायल अवस्था में राहगीरों ने सतबीर को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद कुरुक्षेत्र सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आरोपी सिख युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल होमगार्ड के जवान सतपाल ने बताया कि वो कुरुक्षेत्र पुराने बस स्टैंड के पास बनी फाटक पर तैनात था. ट्रेन जाने के चलते फाटक बंद हो गई.

सतपाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे थे. जब बीच सड़क पर होमगार्ड का जवान ट्रैफिक डायवर्ट कर रहा था. इस दौरान सतपाल ने साइकिल सवार सिख युवक को साइड में खड़ा होने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों की आपस में बहस हो गई. बहस के बाद युवक ने अपनी कृपाण निकाल कर होमगार्ड के जवान पर कई वार किए. जिससे सतपाल घायल हो गया. सिख युवक का कहना है कि होमगार्ड के जवान ने उसकी पगड़ी पर हाथ डाला था. जिसके चलते उनसे ऐसा किया.

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होमगार्ड के जवान पर एक युवक ने हमला कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को काबू कर लिया. घायल होमगार्ड के जवान के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. होमगार्ड के जवान का इलाज कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल में करवाया जा रहा है. जब सिख समुदाय को इस बात की जानकारी मिली तो, भारी संख्या में सिख समुदाय पुलिस थाने पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- Youth Murder In Hodal: पलवल में युवक की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आंख फोड़ी, शरीर पर चोट के निशान

सिख समुदाय के नेता कंवलजीत अजराना ने कहा कि चौक पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि वहां की सीसीटीवी निकालकर उचित कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी में स्पष्ट हो जाएगा कि दोषी कौन है, अगर होमगार्ड का जवान दोषी है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग करेंगे, अगर युवक आरोपी है, तो हम चाहेंगे कि उसके खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाए, लेकिन मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.