कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को कुरुक्षेत्र जिले से 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव मामलों में से एक 35 वर्षीय महिला और दूसरा जेल सुपरिडेंटेंट का 32 वर्षीय गनमैन शामिल है.
इन दोनों को मुलाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और प्रशासन द्वारा इनसे जुड़े व्यक्तियों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कुरुक्षेत्र में अब तक 4,040 सैंपल लिए गए हैं और इनमें से 3,636 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कुरुक्षेत्र में रविवार सुबह तक 12 एक्टिव केस थे और तीन एक्टिव केस ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार सुबह की रिपोर्ट में दो अन्य मामले पॉजिटिव आए हैं. अब पॉजिटिव केसों की संख्या 14 हो गई. अब तक कुरुक्षेत्र जिले से 17 कोविड-19 केस सामने आ चुके हैं.
जेल सुपरिडेंटेंट ने फोन पर बात करते हुए बताया कि उनके गनमैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब उन्होंने भी कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल भेजा है, जो नेगेटिव आया है. फिलहाल, दोनों नए पॉजिटिव मामलों से जुड़े लोगों को सैंपल लेने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- रोहतक के सांपला गांव में फायर फाइटर मिला कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में करता था काम