ETV Bharat / state

गुरुग्राम सीट पर इनेलो ने की उम्मीदवार की घोषणा, वीरेंद्र राणा को टिकट - abhay chautala

इनेलो ने सभी दस लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बची हुई गुरुग्राम की सीट पर इनेलो ने वीरेंद्र राणा को टिकट दिया है.

गुरुग्राम सीट पर कौन होगा इनेलो प्रत्याशी..?
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 6:02 PM IST

गुरुग्राम: इनेलो ने 10वें उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. गुरुग्राम लोकसभा सीट से इनेलो ने वीरेंद्र राणा को टिकट दिया है. इसकी जानकारी इनेलो नेता अभय चौटाला ने दी.

'मैदान छोड़ भाग रहे कांग्रेस के प्रत्याशी'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि उसके प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का डर सता रहा है. उन्होंने नवीन जिंदल का नाम लेते हुए कहा कि गुलाम नबी आज़ाद पहले ही ऐलान कर चुके थे कि कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जिंदल चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं.

गुरुग्राम सीट पर कौन होगा इनेलो प्रत्याशी..?

'बीजेपी की हालत ख़राब, हो रहा विरोध'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को अकेले चुनाल वड़ने में डर लग रहा है. यही वजह है कि बीजेपी गठबंधन कर रही है. बीजेपी प्रत्याशियों के हो रहे विरोध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी जहां जा रहे हैं उनका विरोध हो रहा है.

गुरुग्राम: इनेलो ने 10वें उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. गुरुग्राम लोकसभा सीट से इनेलो ने वीरेंद्र राणा को टिकट दिया है. इसकी जानकारी इनेलो नेता अभय चौटाला ने दी.

'मैदान छोड़ भाग रहे कांग्रेस के प्रत्याशी'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि उसके प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का डर सता रहा है. उन्होंने नवीन जिंदल का नाम लेते हुए कहा कि गुलाम नबी आज़ाद पहले ही ऐलान कर चुके थे कि कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जिंदल चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं.

गुरुग्राम सीट पर कौन होगा इनेलो प्रत्याशी..?

'बीजेपी की हालत ख़राब, हो रहा विरोध'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को अकेले चुनाल वड़ने में डर लग रहा है. यही वजह है कि बीजेपी गठबंधन कर रही है. बीजेपी प्रत्याशियों के हो रहे विरोध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी जहां जा रहे हैं उनका विरोध हो रहा है.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/80c351755ec0f7bd0b92c1f9290c092220190420141922/625645f9ffa9d234ab171325e42c6dfb20190420141922/60b902
2 files 
KURUKSHETRA ABHAY CHOUTALA 01.wmv 
KURUKSHETRA ABHAY CHOUTALA 02.wmv 


इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला बोले कांग्रेस की हालत हुए बद से बदतर प्रत्याशी मैदान छोड़कर रहे हैं भाग, जहां भी भाजपा प्रत्याशी जाते हैं जनता उनका कर रही है विरोध , गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा भी रविवार को कर दी जाएगी




इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत बद से बदतर है। कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशियों का जनता में विरोध हो रहा है। हरियाणा की जनता का केवल इनेलो में विश्वास है। इन हालात में वह सभी दस सीटें जीतने का दावा तो नहीं करते, लेकिन हरियाणा में इनेलो लोकसभा चुनाव में अपना पूरा सम्मानजनक हिस्सा प्राप्त करेगी।



अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा सभी दस लोकसभा सीट जीतने का दावा करती है, लेकिन हालत यह है कि जहां भी भाजपा प्रत्याशी जाते हैं जनता उनका विरोध कर रही है और भाजपा प्रत्याशियों को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। प्रदेश में महागठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कल तक ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को जेल भिजवाने के लिए कांग्रेस को दोषी मानते थे आज वे लोग कांग्रेस के साथ चुनावी महागठबंधन करने के लिए कांग्रेस के दरवाजे पर नाक रगड़ रहे हैं। इससे उनका यह आरोप साबित हो रहा है कि इनेलो को कांग्रेस के इशारे पर तोड़ने का काम किया गया है



एक प्रश्न के उत्तर में अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी ने दस में से नौ लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा भी रविवार को कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से कई कार्यकर्ता टिकट लेने के इच्छुक हैं लेकिन समीकरणों को देखते हुए प्रत्याशी का अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला करेंगे। अभय चौटाला ने जानकारी दी कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला 23 अप्रैल को नामांकन पत्र भरेंगे। उन्होंने कहा कि वे तथा अशोक अरोड़ा पूरे प्रदेश में पार्टी का चुनाव अभियान संभालेंगे।


Last Updated : Apr 21, 2019, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.