कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश प्रदेश मे एहतियात बरती जा रही है. जिसके चलते कुरुक्षेत्र में भी सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्कूल, जिम और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है. साथ ही यहां कुरुक्षेत्र में किसी जगह भीड़ इकट्ठी न हो इसके लिए भी रोक लगा दी गई है. कुरुक्षेत्र के कैसल मॉल के सिनेमाघरों को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
31 मार्च तक बंद कैसल मॉल
कुरुक्षेत्र के कैसल मॉल के सिनेमाघरों में 31 मार्च तक कोई फिल्म ना चलाने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है. साथ ही जिले में किसी जगह लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो इसके लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. सरकार की ओर से आदेश जारी हुआ है कि प्रशासन इस बात का सख्त ध्यान रखे किसी स्थान पर 200 से अधिक लोग एक बार में इकट्ठे न हों.
कुरुक्षेत्र के जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सैनिटाइजर मास्क की कालाबाजारी करने वालों के लिए सभी थानों के एसएचओ को निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई इन दो चीजों की कालाबाजारी करता हुआ दिखे या कोई सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से उस पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़िए: CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड
मास्क की कमी को देखते हुए सोनीपत में मास्क बनाने वाली कंपनी को जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक मास्क बनाने का ऑर्डर दिया है. जिसके की मास्क की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके. इसके साथ ही लोगों की जरूरत को भी पूरा किया जा सके.