कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सभी तीर्थ स्थलों पर भी लॉक लगा दिया था. लंबे समय की अवधि के बाद जब अनलॉक शुरू हुआ तो धीरे-धीरे सभी तीर्थ स्थलों को भी खोला जाने लगा. सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी तीर्थ स्थलों को सरकार की गाइडलाइन के द्वारा खोलने की अनुमति तो मिल गई थी.
लेकिन कुछ तीर्थ ऐसे थे जिन्हें अब तक भी नहीं खोला गया है. कुरुक्षेत्र का ज्योतिसर भी इन्हीं तीर्थ स्थलों में से एक है कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कल इसे पर्यटक को खोलने जा रहा है. शनिवार सुबह पर्यटन मंत्री कंवरपाल पाल गुर्जर शनिवार को ज्योतिसर तीर्थ स्थल को रिओपन करने के लिए पहुंचेंगे और यहां लगने वाले भव्य लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ करेंगे.
आपको बता दें कि सुबह के पर्यटन मंत्री कमर पाल गुर्जर कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर की साईं कालीन आरती के बाद कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर लाइट एंड साउंड शो कारी ओपनिंग करेंगे. जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद बहुत से तीर्थ स्थल बंद पड़े थे, जो अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, दर्जनों चोरी की बाइक बरामद