कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में सभी पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. सभी पार्टियों ने जमीनी स्तर पर आकर वोट बैंक बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेशभर में जन संवाद कार्यक्रम कर लोगों की नब्ज टटोल रहे हैं. तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जाकर सरकार की खामियों को गिनवा रहे हैं.
इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी ने भी रविवार को कुरुक्षेत्र में रैली रखी है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 5 नवंबर को कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में रैली करने जा रहे हैं. इस रैली को नव संकल्प रैली का नाम दिया गया है. इस रैली के जरिए दुष्यंत चौटाला जीटी रोड बेल्ट पर वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि हरियाणा की राजनीति मे जीटी रोड बेल्ट काफी अहम भूमिका निभाती है. जिसके चलते जेजेपी शाहबाद में रैली करने जा रही है.
जननायक जनता पार्टी के जिला एससी सेल के अध्यक्ष जगमाल सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है. इस रैली में हजारों की संख्या में जनता और जन नायक जनता पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला संबोधित करेंगे. उनके साथ जननायक जनता पार्टी के सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. ये रैली कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की अनाज मंडी में की जा रही है.
माना जा रहा है कि जननायक जनता पार्टी इस रैली के जरिए अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती है. जहां दूसरी पार्टी अभी 2024 के चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है. चुनावी रण में जननायक जनता पार्टी भी कूद पड़ी है. जेजेपी अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए 2024 के चुनाव का आगाज कुरुक्षेत्र के रण से करने जा रही है. आपको बता दें कि शाहाबाद विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकरण काला हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में चरम पर 'कास्ट पॉलिटिक्स', आखिर क्या है सत्ता हासिल करने का मैजिक फॉर्मूला ?
बता दें कि साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में रामकरण काला ने भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को शिकस्त दी थी. माना जा रहा है कि उनके जन समर्थन को देखते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जीटी रोड बेल्ट पर शाहाबाद कस्बा जन संकल्प रैली के लिए चुना है.