ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई पर भड़के आईटीआई विद्यार्थी, छात्राओं ने कंडक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

कुरुक्षेत्र में रोडवेजकर्मी और आईटीआई विद्यार्थियों (ITI students protest in Kurukshetra) ने सेक्टर 7 में ​एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. जहां रोडवेजकर्मी ने छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है वहीं छात्राओं ने कंडक्टर पर बैड टच के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ITI students protest in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई पर भड़के आईटीआई विद्यार्थी.
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:56 PM IST

कुरुक्षेत्र में रोडवेजकर्मी और आईटीआई विद्यार्थियों का मामला पुलिस तक पहुंचा.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों (Haryana roadways workers) की दबंगई का मामला सामने आया है. आईटीआई की छात्राओं (students protest against Haryana roadways workers) ने रोडवेज कंडक्टर और ड्राइवर पर छेड़छाड़ और फब्तियां कसने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. आईटीआई के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कंडक्टर और ड्राइवर ​उनके साथ अभ्रद व्यवहार करते हैं. जब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ड्राइवर छात्रों को मारने के लिए रॉड लेकर हॉस्टल में घुस आया. छात्रों ने इसका वीडियो भी बनाया है. वहीं, दूसरी तरफ रोडवेज के क्लर्क ने छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सेक्टर-7 चौकी प्रभारी ने दोनों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई के खिलाफ गुरुवार को आईटीआई के विद्यार्थियों ने नए बस अड्डे पर जाम लगा दिया. विद्यार्थी बस कंडक्टर और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इसकी सूचना पर सेक्टर 7 पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के बारे में बताया. कुछ विद्यार्थियों ने कंडक्टर और ड्राइवर के मारपीट और अपशब्द कहने के दौरान उनका वीडियो बना लिया.

ITI students protest in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई पर भड़के आईटीआई विद्यार्थी.

पढ़ें: भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का प्रदर्शन, CBLU प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

इन वीडियो को छात्रों ने मीडिया और पुलिस को भी सौंपा. वीडियो में रोडवेजकर्मी छात्र से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. रोडवेजकर्मियों की दबंगई के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने एकजुटता दिखाते हुए पहले जाम लगाया और फिर शिकायत दर्ज कराने सेक्टर-7 पुलिस चौकी पहुंचे. इस दौरान आरोपी रोडवेजकर्मियों से भी दूरभाष पर बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए.

पढ़ें: फतेहाबाद में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, स्टॉक से अधिक मिला गेहूं

छात्राओं ने बस कंडक्टर पर बैड टच करने के आरोप लगाते हुए ड्राइवर द्वारा गुलाब का फूल देने के बारे में पुलिस को बताया. इस मामले में सेक्टर 7 चौकी प्रभारी रामस्नेही ने बताया कि रोडवेज से अनिल कुमार क्लर्क ने मारपीट की शिकायत दी है वहीं दूसरी तरफ छात्राओं ने कंडक्टर और ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस जांच कर रही है, हालात तस्दीक करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कुरुक्षेत्र में रोडवेजकर्मी और आईटीआई विद्यार्थियों का मामला पुलिस तक पहुंचा.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों (Haryana roadways workers) की दबंगई का मामला सामने आया है. आईटीआई की छात्राओं (students protest against Haryana roadways workers) ने रोडवेज कंडक्टर और ड्राइवर पर छेड़छाड़ और फब्तियां कसने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. आईटीआई के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कंडक्टर और ड्राइवर ​उनके साथ अभ्रद व्यवहार करते हैं. जब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ड्राइवर छात्रों को मारने के लिए रॉड लेकर हॉस्टल में घुस आया. छात्रों ने इसका वीडियो भी बनाया है. वहीं, दूसरी तरफ रोडवेज के क्लर्क ने छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सेक्टर-7 चौकी प्रभारी ने दोनों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई के खिलाफ गुरुवार को आईटीआई के विद्यार्थियों ने नए बस अड्डे पर जाम लगा दिया. विद्यार्थी बस कंडक्टर और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इसकी सूचना पर सेक्टर 7 पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के बारे में बताया. कुछ विद्यार्थियों ने कंडक्टर और ड्राइवर के मारपीट और अपशब्द कहने के दौरान उनका वीडियो बना लिया.

ITI students protest in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई पर भड़के आईटीआई विद्यार्थी.

पढ़ें: भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का प्रदर्शन, CBLU प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

इन वीडियो को छात्रों ने मीडिया और पुलिस को भी सौंपा. वीडियो में रोडवेजकर्मी छात्र से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. रोडवेजकर्मियों की दबंगई के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने एकजुटता दिखाते हुए पहले जाम लगाया और फिर शिकायत दर्ज कराने सेक्टर-7 पुलिस चौकी पहुंचे. इस दौरान आरोपी रोडवेजकर्मियों से भी दूरभाष पर बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए.

पढ़ें: फतेहाबाद में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, स्टॉक से अधिक मिला गेहूं

छात्राओं ने बस कंडक्टर पर बैड टच करने के आरोप लगाते हुए ड्राइवर द्वारा गुलाब का फूल देने के बारे में पुलिस को बताया. इस मामले में सेक्टर 7 चौकी प्रभारी रामस्नेही ने बताया कि रोडवेज से अनिल कुमार क्लर्क ने मारपीट की शिकायत दी है वहीं दूसरी तरफ छात्राओं ने कंडक्टर और ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस जांच कर रही है, हालात तस्दीक करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.