कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन पर लंबे समय के बाद चहल-पहल शुरू हो गई है. कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर खुलने के पहले दिन टिकट बुक कराने प्रवासी पहुंचे. कोरोना वायरस के चलते लंबे समय बाद रेलवे का परिचालन शुरू होने पर प्रवासी खुश नजर आए. बता दें कि शुक्रवार से रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है.
टिकट काउंटर पर बुकिंग कराने पहुंचे बिहार के प्रवासी मजदूर रमेश ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से वह कुरुक्षेत्र में फंस गया. उसने कहा कि उसे खुशी है कि टिकट की बुकिंग हो रही है. रमेश ने बताया कि उसकी ट्रेन 4 जून को है .
रेलवे रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुरेंद्र पाल ने बताया कि अभी पूरे देश में दो सौ ट्रेनों का टिकट बुक हो रहा है. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र से तीन ट्रेनें पश्चिम एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस हैं. जिनका रिजर्वेशन किया जा रहा है. कुरुक्षेत्र से ये तीन ट्रेनें 3 जून से चलेंगी. उन्होंने कहा कि टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है.
रेलवे रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुरेंद्र पाल ने बताया कि रेल मंत्रालय 1 जून से ट्रेनों को चलाने जा रहा है. रेलवे ने ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं ऑनलाइन बुकिंग होने के बाद वेटिंग में टिकट बुक कराने के लिए आरक्षित टिकट काउंटर भी खोल दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुबह आठ बजे से आरक्षित काउंटर खोला गया है.
इसे भी पढ़ें: पलवल रेलवे स्टेशन पर काउंटर से शुरू हुई टिकट बुकिंग की सुविधा