कुरुक्षेत्र: पिपली में होने काली किसान रैली में जाने से रोकने के लिए पुलिस और कांग्रेस विधायक समर्थकों में जमकर हंगामा हुआ. महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू सैकड़ों समर्थकों के साथ पिपली जा रहे थे. जिसे कोरोना में भीड़ ना बढ़ाने के बहाने रोका गया. पुलिस ने विधायक और उसके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है.
बलराज कुंडू ने सरकार पर किसानों के शोषण करने का आरोप लगाया. सरकार द्वारा किसानों के लिए 3 नए अध्यादेश लाने के विरोध में आढ़ती ओर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू सरकार के खिलाफ काफी दिनों से आग उगल रहे हैं.
ये भी पढे़ं- कुरुक्षेत्र: महारैली में जा रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज
बलराज कुंडू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा तानाशाह की नीति अपनाए हुए है और किसानों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के बहाने किसानों के पीछे पड़ी हुई है.
बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार अमीरों को फायदा पहुंचा रही है और किसानों का शोषण कर रही है. गौरतलब है कि बलराज कुंडू पिपली किसान रैली में जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने कोरोना के बहाने निर्दलीय विधायक को आगे नहीं जाने दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया.