कुरुक्षेत्र: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से तुगलकाबाद स्थित दलितों के पूजनीय संत रविदास का मंदिर गिराए जाने से समाज के लोगों में सरकार के खिलाफ खासा रोष था, लेकिन अब सरकार ने दलित समाज के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कुरुक्षेत्र में ऐतिहासिक गुरु रविदास मंदिर बनाए जाने का ऐलान किया है.
सरकार के इस फैसले से शाहबाद मारकंडा में दलित समाज के लोग काफी खुश हैं. दलित समाज के लोगों ने एकत्रित होकर गुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सरकार का आभार व्यक्त करते हुए लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की. जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव जगमाल सिंह गोलपुरा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरु रविदास जी के 643वें प्रकाशोत्सव पर दलित समाज के लोगों के बड़ा तौहफा देने का काम किया है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 24 घंटे चलेंगी फ्लाइट्स, 20 फरवरी को चंडीगढ़-गोवा फ्लाइट से शुरुआत
गोलपुरा ने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनाव में जनता से किया हुआ वादा पूरा किया है. जल्द ही कुरुक्षेत्र में विश्व का ऐतिहासिक गुरु रविदास मंदिर बनाया जाएगा. जिसको लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भी सरकार का विचार होगा,रविदास समाज भी आगे बढ़कर सरकार का साथ देगा.
बता दें कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कुरुक्षेत्र में विश्व का ऐतिहासिक गुरु रविदास मंदिर बनाए जाने की घोषणा की है. जिसको लेकर दलित समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.