कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की मंडियों में लगातार धान खरीद हो रही है. इसी चलते हैफेड के नवनियुक्त चेयरमैन कैलाश भगत ने मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हैफेड एजेंसी ने धान के सीजन में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी. इस एजेंसी ने धान की खरीद कर अब तक 400 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.
उन्होंने कहा कि हैफेड ने 20 अक्टूबर तक धान की खरीद कर 157 करोड़ रुपये कर दिया और 21 अक्टूबर को 400 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया. इस साल धान के सीजन में हैफेड एजेंसी द्वारा 800 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाना है और इसमें से 50 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है. जबकि अभी सीजन चल रहा है. इस बकाया 400 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पोर्टल की प्रणाली में आने वाली दिक्कतों को दूर कर दिया गया है. अब किसानों व व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी नहीं आने दी जाएगी. इस सीजन में एजेंसी ने निर्धारित समर्थन मूल्य पर फसल को खरीदी है और किसानों को भविष्य में भी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता रहेगा. किसानों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए
कृषि कानून के तहत कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी और इससे किसानों को फसल के ऊंचे दाम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में किसानों को हर वर्ष एमएसपी को बढ़ाकर दी है. प्रदेश के प्रत्येक किसान को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से सीधा बैंक खाते में जमा करवाया गया है. सरकार का एक ही लक्ष्य है कि किसानों को उनकी फसल का अधिक से अधिक दाम मिले और किसान आर्थिक रुप से मजबूत बने.