कुरुक्षेत्र: जिले में 3 दिन पहले चले गोलीकांड में एक नया ट्विस्ट आया है. जिसमें जेल में बंद एक बदमाश ने अपने फेसबुक से एक मैसेज पोस्ट किया है. उस मैसेज में उसने अखबार की कटिंग के साथ फिर से वही टैगलाइन लगाई है. जिसमें उसने लिखा था ये तो सिर्फ ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है.
इस पोस्ट के बाद से शहर के नामी लोगों में हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले को लेकर शहर के होटल मालिक और दूसरे व्यवसायी पुलिस जिला कप्तान के पास पहुंचे और इसकी शिकायत की.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने 25 हजार का इनामी गैंग्स्टर आकाश को किया गिरफ्तार, बामड़ौली गांव में मचाया था आतंक
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी करनाल जेल में बंद है और अंकुश कानपुरिया के नाम से उसकी फेसबुक आईडी है. फेसबुक के माध्यम से उनको धमकी दे रहा है. पुलिस मुख्यालय पर पहुंचे लोगों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई और आरोपियों को जल्द काबू करने की अपील की.
पुलिस विभाग की तरफ से सुभाष ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा. ये भी पता लगाया जाएगा कि अपराधी जेल में बंद है तो उसकी आईडी से कौन पोस्ट कर रहा है.
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने भी पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और दूसरी तरफ पुलिस को ही अपना राटा रटाया जवाब दे रही है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और आरोपियों को जल्द ही काबू कर ले जाएगा.