कुरुक्षेत्र: विधानसभा में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 10 लाख 28 हजार रुपए ठगने के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी अभी एक अन्य केस में पंजाब जेल में कैद था. आरोपी जसवीर सिंह ने कुरुक्षेत्र के शाहाबाद निवासी राजेंद्र को क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए ठगे थे.
कुरुक्षेत्र में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि गांव किशनगढ़ निवासी राजेंद्र सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विधानसभा में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी जसवीर सिंह ने उससे 10 लाख 28 हजार रुपए हड़प लिए हैं. आरोपी जसवीर सिंह कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे के ककराला गांव का रहने वाला है.
पढ़ें : पिहोवा में हथियार के बल पर केमिस्ट शॉप पर लूट की कोशिश, दुकानदार के शोर मचाने पर फरार हुए बदमाश
इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और आरोपी को पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने आरोपी को यह राशि तीन बार में दी थी. राजेंद्र ने पहली बार 5 लाख का चेक आरोपी को दिया था. इसके बाद 5 लाख रुपए कैश दिए थे और तीसरी किस्त के रूप में 28 हजार रुपए गूगल पे ऐप के द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे.
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब आरोपी ने उसे नौकरी पर नहीं लगवाया तो पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत शाहाबाद पुलिस थाने में कर दी. जहां पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच अधिकारी के अनुसार आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपी को इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था और अभी आरोपी व्यक्ति पंजाब की जेल में बंद था.
पढ़ें : साइबर अपराधियों ने ऐसे दिया झांसा कि 1 लाख की पड़ गई ऑलनाइन टी शर्ट, आप भी हो जायें सावधान
जिस को कुरुक्षेत्र पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर शाहाबाद लेकर आई है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर के 15 अप्रैल तक का रिमांड हासिल किया है ताकि आरोपी से पूछताछ की जा सके. पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ करेगी वहीं कुरुक्षेत्र में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी कर ऐंठे गए रुपयों को भी बरामद करने का प्रयास करेगी.