ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, दो गुटों की लड़ाई में जमकर तोड़ा सरकारी सामान - fight in hospital,

जिले के सरकारी अस्पताल में दो गुटों में जमकर चले लात घूसे. अस्पताल में जमकर मचाया उत्पात. मारपीट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

अस्पताल बना मैदान-ए-जंग
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 2:28 PM IST

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का सरकारी अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. सरकारी अस्पताल में देर शाम दो गुट झगड़े का मेडिकल करवाने सरकारी अस्पताल आए थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. उसके बाद देखते ही देखते अस्पताल एक जंग के मैदान में बदल गया.

अस्पताल बना मैदान-ए-जंग


बिना मरीजों का ख्याल किए सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल में जमकर तोड़फोड की. अस्पताल के शीशे, लाइट और मरीजों के लिए पड़ी बैंच तोड़ दीं. मरीज डर की वजह से कौनें में बैठे रहे. डॉक्टर और मरीजों में खौफ का माहोल है.


डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पक्ष फतेहपुर गांव से एक झगड़े के बाद मेडिकल करवाने पहुंचे थे. इसके बाद इनका अस्पताल में भी झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का सरकारी अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. सरकारी अस्पताल में देर शाम दो गुट झगड़े का मेडिकल करवाने सरकारी अस्पताल आए थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. उसके बाद देखते ही देखते अस्पताल एक जंग के मैदान में बदल गया.

अस्पताल बना मैदान-ए-जंग


बिना मरीजों का ख्याल किए सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल में जमकर तोड़फोड की. अस्पताल के शीशे, लाइट और मरीजों के लिए पड़ी बैंच तोड़ दीं. मरीज डर की वजह से कौनें में बैठे रहे. डॉक्टर और मरीजों में खौफ का माहोल है.


डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पक्ष फतेहपुर गांव से एक झगड़े के बाद मेडिकल करवाने पहुंचे थे. इसके बाद इनका अस्पताल में भी झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐंकर
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सरकारी हॉस्पिटल में दहशत का नंगा नाच दबंगों ने हॉस्पिटल में मचाई तबाही झगड़े के दौरान हॉस्पिटल में शीशे तोड़े डर के मारे मरीजों में रहा दहशत का माहौल हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में वही पूरी वारदात कैद



वो ओ 1
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का सरकारी हॉस्पिटल एक बार फिर से सुर्खियों में है इस बार सरकारी हॉस्पिटल में देर शाम दो गुट झगड़े का मेडिकल करवाने सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे थे जिसमें किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और उसके बाद देखते ही देखते हॉस्पिटल एक जंग के मैदान में बदल गया सीसीटीवी की तस्वीरों से साफ है कि आपस में झगड़ रहे इन लोगों को ना तो कानून का खौफ है और ना ही सरकारी हॉस्पिटल के मरीजों का ख्याल इससे पहले भी एक बार सरकारी हॉस्पिटल में इस समय की वारदात हो चुकी है जिसको लेकर बहुत हो हल्ला हुआ था




बाईट,डॉक्टर एस एस अरोड़ा
 डॉक्टरों की मानें तो यह दोनों पक्ष फतेहपुर गांव से एक झगड़े के बाद मेडिकल करवाने पहुंचे थे जिसके बाद इनका यहां हॉस्पिटल में भी झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है अब आगे की कार्रवाई




बाईट ,पुलिस अधिकारी गुलजार सिंह
 पुलिस करेगी पुलिस अधिकारी ने बताया पूरे मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/fcdce4b7657517f2df2cf36d90be941520190307062503/9d2cc06529fa41574eb220b21e04729620190307062503/62eb72
8 files 
VID-20190307-WA0008.mp4 
VID-20190307-WA0007.mp4 
VID-20190307-WA0003.mp4 
VID-20190307-WA0006.mp4 
VID-20190307-WA0002.mp4 
+ 3 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.