कुरुक्षेत्र: महिला डॉक्टर की हत्या (female doctor murdered in kurukshetra) मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि 9 जनवरी को थाना शहर थानेसर पुलिस को शिकायत मिली. जिसमें डॉक्टर अतुल अरोड़ा ने बताया कि कोठी नम्बर-105 में ग्राउंड फ्लोर पर उसका अतुल क्लीनिक नाम से अस्पताल है. इसी अस्पताल के उपर उसका रिहायसी मकान है. जिसमें उसके साथ उसके माता पिता व पत्नी वनीता अरोड़ा रह रहे हैं.
9 जनवरी को वो हर रोज की तरह समय करीब 9.20 बजे रात को अपने अस्पताल से मकान में ऊपर अपने माता पिता के कमरे में गया, तो उसी समय उसे उसकी पत्नी वनीता की चीख सुनाई दी. वो कमरे से बाहर निकला तो दो लड़कों ने उसके सिर पर पिस्तौल रख दी और उसे धकेलते हुए ड्राइंग रूम में ले गए और पिस्तौल तानकर उसे बैठा दिया. वो पैसे व जेवर के बारे में पूछने लगे तो उसने अपनी जेब से करीब 1 लाख रुपये निकालकर दे दिए. उसके बाद उसे अपनी पत्नी की कोई आवाज सुनाई नहीं दी.
करीब 15 मिनट तक वो नौजवान लड़के उसे मारते रहे और पैसों के बारे पूछते रहे. उन्होंने मंदिर और अलमारी में रखे गहनों बारे भी पूछा. अतुल किसी तरह अपने आप को बचाकर अपने माता पिता के कमरे में घुस गया और अन्दर की कुंडी लगा ली. आरोपियों ने अतुल के घर की फोन व इन्टरकॉम की तार तोड़ दी थी. लिहाजा अतुल ने साथ लगते अपने पडोसियों के घर छलांग लगा दी और उनको सबकुछ बताया. पडोसियों ने पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया. उसने पुलिस के साथ ऊपर जाकर देखा तो उसकी पत्नी मृत (woman murder in kurukshetra) अवस्था में पडी थी.
उसके घर में रखे गहने गायब मिले. उसकी माता के पहने हुए सोने के गहने भी आरोपी लेकर भाग गए. जिसके बयान पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच थाना प्रभारी शहर थानेसर उप निरीक्षक सतीश कुमार को सौंपी गई. इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया. जिसने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार आरोपी जिला कैथल व एक आरोपी जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि आरोपियों से लूटा गया कैश व गहने बरामद किए जा सके.
आरोपियों के कब्जे से 4 देसी कट्टे (315 बोर) व 1 देसी पिस्टल बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध शाखा टीम जब पेहवा से ढाण्ड रोड पर आरोपियों का पीछा कर रही थी. आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जिसके जवाब में पुलिस की टीम ने आरोपियों पर फायर किया. जिसमें एक आरोपी की टांग में गोली लगी है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार (kurukshetra police arrested theft accused) कर लिया है.