कुरुक्षेत्र: सरकारी बैंकों के कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर हैं, जिससे सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो रहा है. वेतन संशोधन को लेकर प्रबंधन के साथ बातचीत में सहमति नहीं बनने के बाद बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया था. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि हड़ताल से उनका सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है.
सरकारी बैंकों की हड़ताल ऐसे समय हो रही है, जब संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाना है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने हड़ताल का आह्वान किया है. इसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज असोसिएशन (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) सहित नौ बैंक यूनियनें शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: 17 फरवरी को होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर लगी मुहर
कुरुक्षेत्र में भी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सरकारी बैंकों के कर्मचारीयों की 2 दिवसीय हड़ताल जारी रही. कुरुक्षेत्र में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला वहीं कई बैंकों में लेनदेन भी नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कुरुक्षेत्र में दिखा हड़ताल का असर
कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा स्थित करीब आधा दर्जन बैंकों के कर्मचारियों ने भी हड़ताल में भाग लिया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगे जल्द ही नहीं मानी गई तो ये हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में भी तबदील हो सकती है. वहीं कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.