कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस ने 30 अक्टूबर को पकड़े गए गए एक मुख्य नशा तस्कर को दो दिन की रिमांड पर लिया है, जबकि अन्य दो नशा तस्करों को जेल भेज दिया है. पुलिस को मुख्य नशा तस्कर के कई अहम खुलासों की उम्मीद है.
बता दें कि कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे 1 पर 30 अक्टूबर को शिव गोरख ढाबा पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ काबू किया गया था. पुलिस के मुताबिक ये जिले की सबसे बड़ी कामयाबी थी, इसमें 10 क्विंटल चूरा पोस्त और 35 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद किया गया था.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: झारखंड से पंजाब आ रहे दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 7 किलो अफीम बरामद
सीआईए एक के थाना प्रभारी जसपाल ने बताया कि मुख्य नशा तस्कर रोशन के दो रिश्तेदार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और अपने आप को पत्रकार बताने वाला शख्स मुकेश जो कि 50% का हिस्सेदार है. वो भी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.