कुरुक्षेत्र: जननायक जनता पार्टी के सिख व युवा चेहरों में शामिल डॉ. जसविंदर खैरा पर पार्टी नेतृत्व ने दूसरी बार भरोसा जताया है. पार्टी ने खैरा को लगातार दूसरी बार कुरुक्षेत्र युवा जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है. पिहोवा के डॉ. जसविंदर खैरा लगातार दूसरी बार जजेपी युवा जिला अध्यक्ष बने है.
बता दें कि खैरा लंबे समय से चौधरी देवीलाल परिवार के विश्वासपात्र है और छात्र संगठन के जरिए छात्र राजनीति से लेकर मुख्य धाराओं की सियासत में सक्रिय और युवा चेहरा है. हाल ही में पार्टी ने खैरा को शुगर कैन कंट्रोल बोर्ड का सदस्य भी बनाया था. खैरा की मेहनत लगन और और सक्रियता को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने लगातार दूसरी बार युवा जिलाध्यक्ष की पद की जिम्मेदारी सौंपी है.
खैरा ने कहा कि बड़े भाई डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई दिग्विजय सिंह चौटाला और मार्गदर्शक एवं आदर्श डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में सरकार की नीतियों को आम जन विशेष तौर पर युवाओं के कल्याण के लिए प्रसारित करना उनका मकसद है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को वो पूरे मन और मेहनत से निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- शैलजा के बयान पर रामबिलास शर्मा का पलटवार, 'मर्यादा भूल रही है कांग्रेस'
उन्होंने जेजेपी पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को पार्टी के साथ जोड़कर दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह चौटाला के हाथों को मजबूत करेंगे और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.