कुरुक्षेत्र: जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक फोटो स्टूडियो मालिक को जान से मारने की कोशिश की (Accused Arrested in Kurukshetra) गई. फोटो स्टुडियो मालिक पर फायरिंग की गई. लाठी डंडे से पिटाई कर उसे घायल कर दिया. हालांकि पुलिस ने सभी नौ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस के साथ ही अन्य हथियार भी बरमाद हुए हैं.
फोटो स्टूडियो मालिक महिन्द्र सिंह थानेसर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने बताया कि उसकी उमरी गांव में दुर्गा फोटो स्टुडियो के नाम से दुकान है. कुछ नौजवान लड़के उसकी दुकान के अन्दर आ गये. जिनमें से दो के पास डंडे और एक के पास पिस्टल थी. दो लडकों ने डंडे से उसके ऊपर हमला कर दिया और तीसरे आरोपी ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. हालांकि वह बाल-बाल बच गए और गोली उनके काउंटर पर जा लगी. मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई. शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक तेजबीर को सौंपी गई.
वहीं सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अक्तूबर 2021 में विक्की वासी सोढी की कार का गांव उमरी में ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था. आरोपी और ट्रक चालक की आपस में कहासुनी हो गई. घटना के दौरान उमरी के दुकानदारों ने ट्रक चालक व विक्की वासी सोढी का बीच-बचाव किया था.
विक्की सोढी दुकानदारों से रंजिश रखता (old enmity exposed in Haryana) था. रंजिश के चलते उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फोटो स्टुडियो मालिक महिन्द्र सिंह वासी की दुकान में जाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टे, जिन्दा रौंद व वारदात में प्रयोग की गई तीन मोटरसाईकिलें बरामद की गई. पुलिस की जांच मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.