कुरुक्षेत्र: जिले के ज्योतिसर गांव के पास गुजरने वाली एसवाईएल नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवा लिया है. शव की पहचान हो गई है.
मृतक व्यक्ति अंबाला के रेलवे में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था. परगट सिंह गोताखोर ने शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार परगट सिंह गोताखोर नहर के आस-पास ही अपने पशुओं को चराने के लिए आते हैं तभी उनकी नजर नहर में बह रहे शव पर पड़ी.
गोताखोर ने तुरंत शव को निकाला और उसकी जेब से मिले पर्स के अंदर से मिले आई कार्ड से उसकी शिनाख्त की. पता चला कि वो रेलवे का कर्मचारी है ओर मृतक का नाम राजकुमार है जो कि अंबाला में कार्यरत था. बताया जा रहा है कि वो अपने दोस्तों के साथ 2 दिन पहले एसवाईएल नहर से अंबाला में मछलियां पकड़ने के लिए गया था और हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट ने दिखाया मार्केट कमेटी सचिव का माफीनामा, दोनों तरफ से मामला दर्ज
परिजन लगातार शव की तलाश कर रहे थे. शनिवार को शव एसवाईएल नहर ज्योतिसर में मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर जांच शुरू कर दी है.