शाहाबाद: कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद के गांव सिलसिला में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के चाचा ने बताया कि युवक की सामान्य मौत नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि वो कल शाम खेत में गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. सुबह उन्हें युवक का शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली.
सदर थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को गांव सिलसिला में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि किस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया है ये बताना अभी मुश्किल है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़े: फतेहाबाद में कोरोना से 18वीं मौत, 25 नए कोरोना के मामले आए सामने