कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्य ग्रहण के मेले को प्रशासन ने स्थगित कर दिया है और कोई भी श्रद्धालु बाहर से ना आए इसके लिए 3 दिन का कर्फ्यू लगाया गया है. कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर सहित महाभारत कालीन सभी सरोवर पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. यहां पर शुक्रवार शाम से कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं शनिवार को करीब 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी. रविवार को कुरुक्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा.
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे और सूर्य ग्रहण के अवसर पर स्नान कर धार्मिक अनुष्ठान किया करते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार यहां किसी भी श्रद्धालुओं के पहुंचने या स्नान करने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है. कुरुक्षेत्र जिले में 52 जगह पर पुलिस के नाके लगाए गए हैं और 700 पुलिसकर्मी यहां ड्यूटी पर तैनात हैं. 2009 के बाद अब सूर्य ग्रहण की पूर्णता छाया कुरुक्षेत्र जिले पर है.
कहीं ना कहीं कोरोना का डर आस्था पर भी भारी पड़ा है. सभी शारीरिक और कोरोना की जांच के बाद कुछ साधुओं को यहां धार्मिक अनुष्ठान और स्नान करने की अनुमति दे दी गई है. 100 साधु संत गीता मनीषी ज्ञानानंद स्वामी के साथ पहुंचेंगे और स्नान करेंगे सूर्य ग्रहण सुबह 10:20 पर लगेगा और मोक्ष 1:47 पर होगा. इस बीच शहर के सभी चौक चौराहे और नाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.
ये भी पढे़ं:-कैसे होता है सूर्य ग्रहण, जानें ग्रहण से जुड़े तथ्य