कुरुक्षेत्र: 26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कुरुक्षेत्र से भी रविवार को हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली रवाना हुए. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा से खास बातचीत की.
अशोक अरोड़ा ने कहा कि बीते दो महीनों से किसान दिल्ली के मुहाने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं. कड़ाके की सर्दी में 150 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अड़ी हुई है.
अशोक अरोड़ा ने कहा कि ये सरकार किसान को हितैषी नहीं है. इस सरकार को किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. वोट तो इन्होंने किसानों से लिए लेकिन अब काम पूजीपतियों का हो रहा है. जो बिल्कुल गलत है. सरकार किसानों को ऐसे अनदेखा नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें- जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है प्रस्तावित रूट
अशोक अरोड़ा ने ये भी कहा कि दुख की बात तो ये भी है कि बीजेपी से जुड़े किसान नेता भी आवाज नहीं उठा पा रहे हैं. यहां तक कि जेजेपी के नेता भी किसानों के दुख को जानते हैं, लेकिन सरकार के दबाव के कारण वो चुप हैं.
अशोक अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली में ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड होने वाली है. अब सरकार को हठधर्मिता छोड़कर किसानों की बातें मान लेनी चाहिए. सरकार में बैठे लोगों को अपने आकाओं को छोड़ना चाहिए और किसानों के समर्थन में आना चाहिए.