ETV Bharat / state

कश्मीरी बहू वाले बयान पर महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा, CM से की इस्तीफे की मांग

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कश्मीरी बहू पर दिए गए बयान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

निशी गुप्ता, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस महिला मोर्चा
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 11:58 PM IST

कुरुक्षेत्रः रविवार को कांग्रेस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष निशी गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस की महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के ये बोल महिलाओं को अपमानित करने वाले हैं.

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती हो और वहीं दूसरी तरफ बेटियों को बेइज्जत करती है. उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अशोभनीय बयान है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नारी का सम्मान करना नहीं आता. यही नहीं निशी गुप्ता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की शादी नहीं हुई है तो क्या वो कुछ भी कहेंगे. मुख्यमंत्री के बयान को लेकर उन्होंने कहा वो इसका विरोध करती हैं और मुख्यमंत्री से अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस्तीफे की मांग भी करती हैं.

'सीएम ने की बेटियों की बेइज्जती'
वहीं कांग्रेस महिला मोर्चा की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट प्रवेश राणा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने की उन्हें भी खुशी है लेकिन अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहू लाने की वजह बेटियां लाने की बात कहते तो अच्छा था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निंदनीय बयान देकर देश की बेटियों की बेइज्जती की है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को लेकर दिए गए बयान का भी उन्होंने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शायद पता नहीं कि मंगल पांडे वो स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनकी एक दहाड़ से अंग्रेज कांप जाते थे. आज उनके लिए मुख्यमंत्री के ऐसे बयान निंदनीय है.

क्या था मुख्यमंत्री का बयान?
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए इस बयान से विवाद खड़ा हो गया. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल हरियाणा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की कामयाबी और लिंगानुपात में सुधार के बारे में बता रहे थे,

इसी दौरान उन्होंने कहा, 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. आज कल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे.'

कुरुक्षेत्रः रविवार को कांग्रेस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष निशी गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस की महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के ये बोल महिलाओं को अपमानित करने वाले हैं.

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती हो और वहीं दूसरी तरफ बेटियों को बेइज्जत करती है. उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अशोभनीय बयान है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नारी का सम्मान करना नहीं आता. यही नहीं निशी गुप्ता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की शादी नहीं हुई है तो क्या वो कुछ भी कहेंगे. मुख्यमंत्री के बयान को लेकर उन्होंने कहा वो इसका विरोध करती हैं और मुख्यमंत्री से अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस्तीफे की मांग भी करती हैं.

'सीएम ने की बेटियों की बेइज्जती'
वहीं कांग्रेस महिला मोर्चा की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट प्रवेश राणा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने की उन्हें भी खुशी है लेकिन अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहू लाने की वजह बेटियां लाने की बात कहते तो अच्छा था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निंदनीय बयान देकर देश की बेटियों की बेइज्जती की है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को लेकर दिए गए बयान का भी उन्होंने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शायद पता नहीं कि मंगल पांडे वो स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनकी एक दहाड़ से अंग्रेज कांप जाते थे. आज उनके लिए मुख्यमंत्री के ऐसे बयान निंदनीय है.

क्या था मुख्यमंत्री का बयान?
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए इस बयान से विवाद खड़ा हो गया. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल हरियाणा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की कामयाबी और लिंगानुपात में सुधार के बारे में बता रहे थे,

इसी दौरान उन्होंने कहा, 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. आज कल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे.'

Intro:सुबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कश्मीर से बहु लाने के विवादित बयान पर कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष निशी गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा गुप्ता ने बताया मुख्यमंत्री के यह बोल बहुत ही महिलाओं को अपमानित करने वाले हैं एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती हो और दूसरी तरफ बेटियों को बेइज्जत करती है।

निशी गुप्ता जिला अध्य्क्ष

कांग्रेस महिला मोर्चा की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट प्रवेश राणा ने कहा कि 370 फटने की उन्हें भी खुशी है पर अगर मनोहर लाल बहु लाने की वजह बेटियां लाने की बात कहते तो अच्छा था मुख्यमंत्री ने अपने पद की गरिमा को ना देखते हुए कश्मीर से बहु लाने की बात कही जो बड़ी ही अशोभनीय है

प्रवेश राणा


Body:1


Conclusion:1
Last Updated : Aug 11, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.